W7s News गुवाहाटी :असम सहित गुवाहाटी में प्रतिभावों की कमी नहीं है, असम व गुवाहाटी के युवाओं में प्रतिभा कूट-कूट के भरी है। अब असम व गुवाहाटी के युवा भी डिज्नी के एनिमेशन को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है असम के युवाओं ने मिलकर पहली बार भारत में 3D अंडरवाटर एनीमेशनफिल्म बनाने जा रही है जो असम सहित पूरे भारत में प्रदर्शित की जाएगी। के निर्देशक व निर्माता अंकित दे ,सह निर्देशक दीपशिखा डेका ,सहायक निर्माता अंकित रोहिला ,सहायक निर्माता अक्षय कुमार सक्सेना ,प्रोडक्शन मैनेजर अनिल राजभर ,प्रोडक्शन मैनेजर बिरजू बसुमतारी, मॉडलिंग और सेडिंग हेड मोहित गोगोई, संगीत निर्देशक मनदीप कुमार, स्टोरी बोर्ड निदेशक विजेयता दत्ता और संकल्पना पर्यवेक्षण राहुल बोड़ो का है।आज शनिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए परिचय एनिमेशन स्टूडियो के प्रमुख व फिल्म के निर्देशक अंकित दे, सह निदेशक
दीपशिखा डे का, सहायक निर्माता अक्षय कुमार सक्सेना और अंकित रोहिला ने कहा कि आगामी वर्ष 2022 के 13 मार्च को इस फिल्म का पोस्टर ज्योती चित्रवन में लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार 3D अंडर वाटर एनीमेशन बनाई जा रही है, जो अब तक किसी ने रिक्स नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि 3डी एनिमेशन में काफी मेहनत करना पड़ता है और यह हर किसी की बात नहीं है। असम में इस तरह से एनिमेशन बनाना एक जूनून है। एनिमेशन फिल्म 120 मिनट का होगा। यह एनिमेशन फिल्म पहले हिंदी उसके बाद असामीया कनाडा तेलुगू इंग्लिश समेत देश के 8 भाषाओं में होगा।
No comments:
Post a Comment