W7S न्यूज़: गुवाहाटी:
शिक्षक दिवस के अबसर पर गुवाहाटी में प्रज्ञा फाउंडेशन द्वारा आयोजित "गुरु पूजन" कर्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, शिक्षकों के साथ साथ समाज के कोई जाने माने हस्ती उपस्तित रहे।गुवाहाटी के ४१ वे वार्ड के सदस्य बसंती कलिता दुआरा ने कहा कि समय के साथ साथ सब कुछ बदलाव भी आये है। पहले के ज़माने में गुरु- शिष्य में जो प्यार और सन्मान था आजकल वो देखने को नही मिलता। आजकल के बच्चे शिक्षा गुरु को वो सन्मान नही देते जो पहले के ज़माने में दिया जाता था। इस दौरान कलिता ने कहा की हमे बच्चों को वो संस्कार देनी होगी जिससे समाज मे गुरु-शिष्य के बीच वो प्यार और सन्मान फिर से प्रचलित हो जाये।
No comments:
Post a Comment