डायमंड व पोल्की के एक्सक्लूसिव शोरूम "ज्वेलरी हब" का उद्घाटन - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 22 April 2023

डायमंड व पोल्की के एक्सक्लूसिव शोरूम "ज्वेलरी हब" का उद्घाटन


 

W7s news,,,गुवाहाटी : देश की अग्रणी व सबसे भरोसेमंद डायमंड ज्वैलरी ब्रांड "ज्वेलरी हब" के एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन शनिवार को उलूबाड़ी स्थित आस्था प्लाजा में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में असमिया फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री निशिता गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि जीएसटी मुख्य आयुक्त योगेंद्र गर्ग ने शोरूम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर शोरूम के पार्टनर विजय सराफ, पार्टनर राहुल सिंघल, पाटनर श्याम सुंदर कनोई, पूनम सराफ, प्रीति अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।करीब 2000 वर्ग फुट में फैले डायमंड व पोल्की आभूषणों के इस एक्सक्लूसिव शोरूम के पार्टनर विजय सराफ ने कहा कि पूर्वोत्तर का यह पहला शोरूम हैं जहां शादी या उत्सवों से पूर्व युवती एवं महिलाएं शोरूम में मौजूद ब्राइडल स्टूडियो (विशेष कक्ष) में हीरे के आभूषणों को पहनकर देख सकती है। हमारे शोरूम में ग्राहक हीरे को पूरी तरह से ठोक बजा कर खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों को एक शानदार अनुभव देना चाहते हैं जहां हम उन्हें सबसे अच्छे हीरे के आभूषणों को लेटेस्ट डिजाइन व कस्टमाइज़ करने में सक्षम हैं। हमारे शोरूम में विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए गुणवत्ता वाले डायमंड और पोल्की के गहने ग्राहकों के बजट अनुसार उपलब्ध हैं। हमारा उद्देश्य न केवल उत्तम आभूषण संग्रह के साथ ग्राहकों को प्रदान करना है, बल्कि ज्वेलरी से जुड़ी एंड टू एंड सर्विसेज उपलब्ध कराना हमारा मूल्य लक्ष्य भी हैं।इस मौके पर पार्टनर राहुल सिंघल ने बताया की  विनिर्माण इकाई व ज्वैलरी पैलेस नामक पहला शोरूम सूरत में है। ज्वेलरी हब ग्राहकों को आईजीआई प्रमाणित के साथ सभी हीरे के आभूषणों में हॉलमार्क युक्त देते है और हम पोल्की ज्वेलरी को भी ग्राहकों की मांग पर प्रमाणित करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here