फैंसी बाजार में खुला "रैविशिंग लुक्स" सैलून - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 16 December 2024

फैंसी बाजार में खुला "रैविशिंग लुक्स" सैलून


 

W7s news,,गुवाहाटी 16 दिसंबर। महानगर के फैंसी बाजार स्थित अहमद मार्केट के सामने आज "रैविशिंग लुक्स" नामक अपनी तरह का पहला पारिवारिक सैलून का उद्घाटन किया गया। प्रसिद्ध असमिया फिल्म अभिनेत्री और निर्माता जरीफा वाहिद ने सैलून मालिक आयुष अग्रवाल, पुनीत पटवारी, विकास जैन के अलावा तनुषा हंसारिया अग्रवाल, नेहा पटवारी, वंदना स्वामी जैन सहित कई सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में "रैविशिंग लुक्स" सैलून का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर अभिनेत्री जरीफा वाहिद ने कहा कि शहर के बीचों-बीच इस "रैविशिंग लुक्स" सैलून के खुलने से मुझे विश्वास है कि स्थानीय लोग इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अत्याधुनिक और सर्व सुविधा युक्त फैमिली सैलून की कमी थी, जो आज पूरी हो गई है। इस अवसर पर सैलून के मालिक पार्टनर आयुष अग्रवाल ने बताया कि उनके सैलून में हेयर कटिंग चेयर में एक साथ कुल 6 लोगों के बैठने की क्षमता है। हमारा सैलून 1200 वर्ग फीट में फैला है, जिसमें अलग से 1 हेयर ट्रीटमेंट स्टेशन, दो फेशियल स्टेशन, मैनीक्योर-पेडीक्योर स्टेशन हैं। हम अपने फैमिली सैलून में नेल आर्ट, टैटू और मेहंदी जैसी सेवाएं भी देते हैं। हेयर कटिंग, हेयर कलर, स्मूथनिंग, फेशियल, टैटू, नेल एक्सटेंशन, ब्राइडल मेकअप, मेहंदी सहित कई तरह की सेवाएं उपलब्ध हैं। इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्री बुकिंग भी की जा सकती है। पार्टनर पुनीत पटवारी ने बताया कि हमारे सैलून में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के सौंदर्य प्रसाधन इस्तेमाल किए जाते। ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए स्थानीय कारीगरों के अलावा प्रशिक्षित हेयर ड्रेसर, ब्यूटीशियन और टैटू कारीगरों को भी बुलाया गया है। पार्टनर विकास जैन ने बताया कि ग्राहक दूल्हे और दुल्हन के मेकअप आदि सेवाओं के लिए पहले से बुकिंग करा सकते हैं। उन्होंने ऐसा जताई कि सैलून के खुलने से फैंसी बाजार तथा आसपास के लोगों को बेहतर सेवाएं दी जा सकेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here