बहुचर्चित असमीया सिनेमा श्री रघुपति रीलिज - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 5 June 2023

बहुचर्चित असमीया सिनेमा श्री रघुपति रीलिज

 



W7s news असम:असम के सुपरस्टार रवि शर्मा अभिनीत फिल्म श्री रघुपति हालही में विवादों में घिरे थे। फ़िल्म निर्माता निर्देशक के ऊपर कॉन्ट्रेक  की उलंघन करने का आरोप लगाया गया था जिसके कारण इस फ़िल्म के रिलीज पर न्यायालय द्वारा रोक लगया गया था।  

पीसले 2 जून को रिलीज होनी थी यह फ़िल्म।

लेकिन आज सारे कानूनी कार्यवाही और दोनों पक्षों के सुलह के बाद इस फ़िल्म से जुड़े सारे निषेधाज्ञा को हटाया गया और पूरी देश में रिलीज की अनुमति दिए गए।

ड्रामा,एक्सन,कॉमेडी से भरपूर इस फ़िल्म की मुख्य भूमिका में सुपरस्टार रवि शर्मा (जो कि श्री रघुपति के किरदार निभाया) प्रीति कंकना प्रियम पल्लवी, अरुण नाथ, सिद्धार्थ शर्मा, अरुण हज़ारिका के अलावा कोई और नए पुराने कलाकारों ने इस फ़िल्म में अदाकारी की।

रवि शर्मा ने बताया कि असमीया फ़िल्म जगत को देश मे पहचान दिलाना उनके कौशिश रहे है। उन्होंने कहा कि हम अगर मेहनत करे तो वो दिन दूर नही जब साउथ की फ़िल्मों की तरह असमीया फिल्मो को भी हर राज्यों में पसंद किया जाएगा।

इस फ़िल्म से उन्हें काफी उम्मीदें हैं।

इस फ़िल्म के निर्माता है शैलेन्द्र शर्मा निर्देशक सुव्रत काकती और

संगीत दिया है प्रणय दत्त ने...

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here