सूर्या रोशनी ने किया 'स्टार रिटेलर मीट' का आयोजन - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday 13 October 2023

सूर्या रोशनी ने किया 'स्टार रिटेलर मीट' का आयोजन


 

W7s news,,,,गुवाहाटी : भारत में लाइटिंग उत्पादों के सबसे बड़े ब्रांडेड निर्माता सूर्या रोशनी की ओर से अपने संचालन के गौरवशाली 50वें वर्ष पूरे होने की खुशियां अपने व्यवसाय सहयोगियों के साथ मनाई गईं। इस मौके पर सूर्य रोशनी की ओर से गुवाहाटी में स्टार रिटेलर मीट का आयोजन किया गया। इसमें वितरक मेसर्स पीजे रेडियो, मेसर्स राइनो इलेक्ट्रिक, मेसर्स ओम इलेक्ट्रिकल्स, मेसर्स ड्यू लाइट्स, मेसर्स माली इलेक्ट्रिकल्स, मेसर्स गुवाहाटी इलेक्ट्रिकल्स के सहयोग से उनके 60 स्टार खुदरा विक्रेता के साथ इस स्टार रिटेलर मीट का आयोजन किया गया। इसी बैठक में सीईओ जितेन्द्र अग्रवाल, डीजीएम नेत्रपाल सिंह, सीएम जानकी नंदा एवं शाखा प्रबंधक असीम दास सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस मीट के दौरान कंपनी ने स्लिम पैनल रेंज - स्लिम ट्रिम आई एंड ई, प्लैटिना एलईडी बल्ब, मॉस्किटो बैट, डायमंड एलईडी और जैग मैग दिवाली लाइट्स (5/10/15 मीटर), दिवाली रोप लाइट आदि जैसे नए उत्पाद को असम सहित पूर्वोत्तर के बाजार में लॉन्च किया। नए उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ डीजीएम नेत्रपाल सिंह ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में असम सहित पूर्वोत्तर के बाजार में सूर्य रोशनी नई उपलब्धि हासिल करेगी। उन्होने कहा की लाइटिंग, पंखे, घरेलू उपकरण, स्टील पाइप और पीवीसी पाइप के लिए सूर्य रोशनी भारत के सबसे सम्मानित और भरोसेमंद ब्रांडों में से एक है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here