आजरा के रानी में 'खातिरदारी' रेस्टोरेंट का शुभारंभ - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday 15 October 2023

आजरा के रानी में 'खातिरदारी' रेस्टोरेंट का शुभारंभ


 


W7s news,,गुवाहाटी 15 अक्टूबर। महानगर के समीपवर्ती आजरा के रानी इलाके में खातिरदारी द अर्बन रसोई नमक रेस्टोरेंट का शुभारंभ आज किया गया। इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन पराग समूह के सीएमडी संजीव नारायण ने किया। इस मौके पर रेस्टोरेंट के पार्टनर जोगेश उपाध्याय, दीपांकर बरुआ व धीरज खट्टर मौजूद थे। मुख्य अतिथि श्री नारायण ने कहा कि इस क्षेत्र में इस रेस्टोरेंट के खुलने से यहां के लोगों को लजीज व्यंजनों के अलावा मिठाई व बेकरी के ताजा खाद्य उत्पाद भी उपलब्ध होंगे। इस मौके पर रेस्टोरेंट के पार्टनर जोगेश उपाध्याय ने कहा कि 1600 वर्ग फुट में पहले इस रेस्टोरेंट में एक साथ 60 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जहां वेजीटेरियन व नॉनवेज दोनों खाद्य परोसे जाएंगे। रेस्टोरेंट में इंडियन, चाइनीज, साउथ इंडियन, नॉर्थ इंडियन, कॉन्टिनेंटल, मॉकटल्स सहित अन्य लजीज व्यंजनो का विस्तृत में मेन्यू मौजूद है। इस दौरान पार्टनर दीपांकर बरुआ ने कहा कि हमारे यहां जन्मदिन, सालगिरह, किटी पार्टी आदि के लिए प्री बुकिंग की व्यवस्था भी है। वही पार्टनर धीरज खट्टर ने कहा कि जल्द ही ऑनलाइन सेवा स्विग्गी व जोमैटो पर भी खातिरदारी के व्यंजन उपलब्ध होंगे। उन्होंने आशा जाता है कि इस रेस्टोरेंट के खुलने से आजरा, रानी तथा आसपास के इलाकों के लोगों को ताज एवं लजीज व्यंजन एक छत तले उपलब्ध होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here