भरलुमुख में ‘श्री इंटिरियर्स’ शो रूम का शुभारंभ - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 11 December 2023

भरलुमुख में ‘श्री इंटिरियर्स’ शो रूम का शुभारंभ

  

W7s news,,,गुवाहाटी,  महानगर के भरलुमुख के एटी रोड स्थित शिवम कॉम्प्लेक्स में आज ‘श्री इंटिरियर्स’ नामक हाईएंड लग्जरी इंटिरियर तथा हार्डवेयर शो रूम का शुभारंभ हुआ। इस शो रूम का उद्घाटन समाज सेवी श्रीमती कमला देवी बुड़ाकिया ने फीता काटकर किया। वहीं उद्योगपती  सागरमल बुड़ाकिया व रामावतार बुड़ाकिया ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। इस मौके पर शो रूम के पार्टनर मुकेश बुड़ाकिया, सुरेश गोयल व मुकेश चौधरी के अलावा यश गोयल, अचिंत्य चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

उद्घाटन के मौके पर पार्टनर मुकेश बुड़ाकिया ने बताया कि 1600 वर्गफूट में फैले उनके इस शो रूम में घर, कार्यालय सहित सभी तरह के निर्माणों के लिए इंटिरियर व हार्डवेयर से जुड़े हाईएंड लग्जरी उत्पाद उपलब्ध है।

इस मौके पर पार्टनर सुरेश गोयल ने उनके इस शोरूम


में देश की अग्रणी कंपनी जैसे गोड्रेज, हाफले, इब्को, कैफ, याले, डोर सेट आदि ब्रांड के उत्पाद मौजूद है। इनमें प्रिमियम हैंडल, डीजीटल लोकर, मोड्यूलर किचन, कास्टमाइज्ड वार्डड्रब, वाल पैनल (चारकोल लोवर्स), हार्डवेयर फिटिंग आदि शामिल है।

इस दौरान पार्टन मुकेश चौधरी ने बताया कि ग्राहकों की मांग के अनुसार उनके शो रूम में कास्टमाइज्ड उत्पाद भी तैयार किए जा सकते हैं। उन्होंने आशा जताई कि इस शो रूम के खुलने से लोगों को एक छत तले इंटिरियर व हार्डवेयर से जुड़े हाईएंड लग्जरी उत्पाद उपलब्ध होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here