मायुमं ग्रेटर के 'अपने अपने राम' को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह
W7s news गुवाहाटी 17 जनवरी। मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के तत्वाधान में श्री गौहाटी गौशाला में आयोजित होने वाले डॉ कुमार विश्वास के मोटिवेशनल कार्यक्रम को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है विशेष रूप से युवाओं में जो एक अलग अंदाज में ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श एवं त्याग से रूबरू होने जा रहे है।
इस सिलसिले में बुधवार को गुवाहाटी प्रेस क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मंच पर शाखा अध्यक्ष राम भट्टड़ , सचिव हितेश चोपड़ा, स्वागत अध्यक्ष रितेश खटेड़, कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक आई एलीवेट से निलेश श्यामसुखा, सह प्रायोजक अजय वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
पत्रकार संबंध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम निदेशक राहुल अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता डॉ कुमार विश्वास का यह पहला कार्यक्रम गुवाहाटी में होगा, जहां वे प्रभु श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कैसे हम आज की दुनिया में एक बेहतर इंसान बन सकते है। मुख्य प्रायोजक निलेश श्यामसुखा ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम से जुड़कर उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है और इस तरह के आयोजनों से युवा पीढ़ी को हमारे धर्म एवं संस्कृति से जोड़ सकते हैं। कार्यक्रम के सह प्रायोजक अजय वर्मा ने बताया कि अपने-अपने राम का आयोजन 2 से 4 फरवरी को आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला के वृंदावन गार्डन प्रांगण में शाम 5 बजे से होगा। स्वागत अध्यक्ष रितेश खटेड़ ने बताया कि डॉ. कुमार विश्वास का यह मोटिवेशनल कार्यक्रम में प्रवेश पत्र के माध्यम से ही सुनने की अनुमति दी जाएगी।
कार्यक्रम के सह निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय इस विराट आयोजन को सफल बनाने में मायुमं ग्रेटर शाखा सहित आयोजन समिति से जुड़े सभी सदस्य जुटे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment