राज्यपाल से मिला इंटरनेशनल ट्रेड कॉरपोरेशन का प्रतिनिधि दल - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 5 May 2024

राज्यपाल से मिला इंटरनेशनल ट्रेड कॉरपोरेशन का प्रतिनिधि दल

 

गौशाला में आयोजित होने वाले टेक्सटाइल एक्सपो में बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे उपस्थित


W7s news,,,गुवाहाटी, 3 मई। इंटरनेशनल ट्रेड कॉरपोरेशन (आईटीसी) का एक प्रतिनिधिमंडल ने राज भवन में राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में आईटीसी की ओर से मृणाल गिनेरीवाल, विक्रम मोदी, हीरालाल मेहनोत के अलावा तेरापंथ धर्मस्थल के पूर्व अध्यक्ष झंकार दुधेड़िया, श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संघ (समता भवन) के निवर्तमान अध्यक्ष जीवराज पींचा शामिल थे। इस दौरान प्रतिनिधि दल ने राज्यपाल को आगामी 18 मई से आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला के वृंदावन गार्डेन में संस्था की ओर से आयोजित होने वाले नॉर्थईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो में बतौर मुख्य अतिथि हेतु निमंत्रण दिया, जिसे राज्यपाल श्री कटारिया ने सहर्ष स्वीकार किया।

इस दौरान राज्यपाल को पूर्वोत्तर में पहली बार आयोजित होने वाले नॉर्थईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो की जानकारी दी गई। आयोजकों ने बताया कि तीन दिवसीय एक्सपो में पूर्वोत्तर के इतिहास में पहली बार पानीपत के कई बड़े मैन्युफैक्चर्र इस नॉर्थईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे। इस एक्सपो की विशेष बात यह है कि इसमें ब्लैंकेट, बेडशीट, क्विल्ट, बेड कवर, हैंडलूम गुड्स, होम फर्निशिंग आदि एक छत तले छोटे बड़े व्यापारियों के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें असम सहित पूर्वोत्तर के सभी छोटे बड़े व्यापारी अपने कारोबार को और अधिक गति देने के लिए हिस्सा ले सकते हैं। इस दौरान बी2बी मीट का आयोजन भी किया जाएगा,.


जिसके जरिए असम सहित पूर्वोत्तर के छोटे बड़े व्यापारियों को सीधे पानीपत के मैन्युफैक्चर के साथ बातचीत व कारोबार करने का सुनहेरा मौका मिलेगा। इस एक्सपो के माध्यम से यहां के व्यापारियों को न केवल अपने व्यापार को बढ़ाने का मौका मिलेगा, बल्कि कई अनदेखे उत्पादों को भी जाचने परखने का मौका मिलेगा।

आयोजकों ने बताया कि पानीपत की तीस से अधिक बड़े मैन्युफैक्चर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने आशा जताई कि इस नॉर्थईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो से असम सहित पूर्वोत्तर के सभी छोटे बड़े व्यापारियों को लाभ मिलेगा। पूर्वोत्तर में पहली बार आयोजित होने वाले इस एक्स्पों के लेकर व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here