महानगर में नेग्टा का 45वा गारमेंट फेयर शुरु - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday 22 June 2024

महानगर में नेग्टा का 45वा गारमेंट फेयर शुरु


 


आगामी त्योहारों से पूर्व छोटे कपड़ा व्यापारियों में जगी उम्मीद


W7s news,,गुवाहाटी 22 जून। पिछले कुछ महीनो से ठप पड़े व्यापार की मार झेल रहे छोटे कपड़ा व्यापारियो को आगामी त्योहारों एवं उत्सवों से काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में छोटा कपड़ा व्यापारियों मैं एक नई ऊर्जा लाने के उद्देश्य से नॉर्थ ईस्टर्न गारमेंट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन (नेग्टा) की ओर से बायर्स एंड सेलर्स मीट का आयोजन किया गया है। ताकि उनके मंदे पड़े कारोबार को एक नई दिशा दी जा सके। इसी को ध्यान में रखते हुए नेग्टा की ओर से आज से तीन दिवसीय बायर्स एंड सेलर्स मीट का आयोजन किया गया।

नेग्टा के तत्वावधान में 45वे बायर्स एंड सेलर्स मीट का उद्घाटन शनिवार को संस्था के अध्यक्ष शेखर अग्रवाल, महासचिव वरुण रूंगटा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, कार्यकारिणी सदस्य चंदन सेठिया, दीपक अग्रवाल, संजीत जैन आदि सदस्यो ने भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा की गारमेंट फेयर में आगामी त्योहारों के अलावा ऑटम विंटर कलेक्शन को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है। नेग्टा की ओर से इस मीट का आयोजन पलटन बाजार स्थित होटल डायस्को में केंद्रीय रूप से किया गया, जबकि सहयोगी स्थल के रूप में होटल अतिथि, एम्बिएंस बैंक्वीट, होटल विश्वरत्न, होटल मिलेनियम, होटल राजमहल, होटल डायनेस्टी में किया गया।

नेग्टा के महासचिव वरुण रूंगटा ने बताया कि इस मीट में देशभर के विभिन्न राज्यों से 60 से अधिक व्यापारी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 550 से अधिक ब्रांड के साथ हिस्सा ले रहे हैं, जिसमे महिलाओं, पुरुषों, बच्चों के परिधानों के अलावा फुटवेयर व एसेसरीज की भरमार है। तीन दिवसीय इस मीट में असम सहित पूर्वोत्तर राज्यों के 600 से अधिक छोटे बड़े व्यापारी अपनी जरूरत के अनुसार आगामी त्योहार व ऑटम विंटर कलेक्शन के मद्देनजर बुकिंग कर रहे हैं। इस मीट के माध्यम से बायर्स एंड सेलर्स मीट का भी आयोजन किया गया है, जिससे ग्रामीण इलाकों के छोटे-छोटे व्यापारी काफी लाभान्वित हो रहे हैं। कोषाध्यक्ष शैलेश गोयनका ने बताया कि असम सहित पूर्वोत्तर के व्यापारियों की मांग के अनुसार लोकल टेस्ट को ध्यान में रखते हुए परिधानों को इस मीट में शामिल किया गया है।

नेग्टा के जनसंपर्क अधिकारी राजीव अजितसरिया ने बताया कि संस्था की ओर से व्यापार के साथ-साथ समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी सहयोग दिया जाता है। इस तीन दिवसीय बायर्स एंड सेलर्स मीट को सफल बनाने में नेग्टा के सभी सदस्य जुटे हुए हैं। तीन दिवसीय बायर्स एंड सेलर्स मीट का समापन सोमवार को होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here