विभिन्न वर्गों में समाज के बच्चे, युवा, महिला एवं बुजुर्गों ने भी लिया हिस्सा
W7s news,,गुवाहाटी, 10 जून। राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्रीड़ाओं में समाज के बच्चों एवं युवाओं की सहभागिता संभव हो सके इसको ध्यान में रखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा की ओर से दो दिवसीय इंडोर गेम्स 2024 का सफल आयोजन किया गया। स्व. दीनदयाल सिंघानिया की स्मृति में नेहरू स्टेडियम के तरुणराम फुकन इंडोर स्टेडियम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में समाज के बच्चे, युवा, महिलाओं एवं वृद्धों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गेम्स के मुख्य प्रायोजक अमित सिंघानिया मौजूद थे। मुख्य अतिथि श्री सिंघानिया ने अपने संबोधन में मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के प्रयासों की खुले दिल से सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज के बच्चों को एक ऐसा मंच मिलता है जहां वे लोग अपने भीतर छुपे प्रतिभा को और निखार सकते हैं।
इस मौके पर शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला, प्रांतीय महामंत्री विनोद लोहिया, मंडलिया सह-मंत्री माखनलाल अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक प्रवीण डागा, शाखा सचिव अशोक सेठिया ने भी अपने-अपने विचार रखते हुए आयोजन को संपूर्ण मारवाड़ी समाज के लिए सफल एवं सार्थक बताया। इस दौरान गुवाहाटी शाखा के सलाहकार पीतराम केडिया, माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सीताराम बिहानी, सम्मेलन बरपेटा शाखा के सचिव प्रमोद अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
तत्पश्चात शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका ने पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन करते हुए लूडो, डार्ट, आर्म रेसलिंग, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस व बैडमिंटन में विजेता व उपविजेताओं के नामों की घोषणा की। इन प्रतियोगितायों में अंडर-15 व एवभ-15 के तहत दो वर्गों में पुरुष-महिला (एकल), पुरुष-महिला (युगल) में बांटा गया था। दो दिवसीय प्रतियोगिता में गुवाहाटी के अलावा जोरहाट, बोकाखात, तिनसुकिया, मंगलदै, होजाई, नगांव सहित अन्य स्थानों से आए 350 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो इस आयोजन की सफलता को बयां करता है।
शाखा के प्रचार मंत्री नरेंद्र सोनी ने बताया कि सभी विजेता, उपविजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र व जर्सी उपहार स्वरूप प्रदान की गई। इस मौके पर गौरव सिवोटिया के संयोजकत्व में मदर्स डे के उपलक्ष में ऑनलाइन आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया।
शाखा के कोषाध्यक्ष सूरज सिंघानिया ने बताया कि प्रतियोगिता के सह-संयोजक सुरेंद्र लड्ढा, विवेक सांगानेरिया, विकास अग्रवाल व प्रदीप पाटनी की देखरेख में आयोजित दो दिवसीय इंडोर गेम्स को सफल बनाने में उपाध्यक्ष महेंद्र मित्तल, पूर्व अध्यक्ष सांवरमल अग्रवाल, सहसचिव संजीत धूत, सहकोषाध्यक्ष विकास जैन, प्रभाष पौद्दार, राहुल लोहिया, समित सराफ आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी प्रतिभागियों ने मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा की ओर से तीसरी बार आयोजित इंडोर गेम्स प्रतियोगिता के दौरान दो दिनों तक की गई व्यवस्थाओं की खुले दिल से सराहना करते हुए भविष्य में भी इस आयोजन को और भव्य रूप से आयोजित करने का आग्रह किया।
No comments:
Post a Comment