असम के दिग्गजो ने किया बीएनआई गुवाहाटी के युवा व्यवसाय्यों का मार्गदर्शन - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 26 June 2024

असम के दिग्गजो ने किया बीएनआई गुवाहाटी के युवा व्यवसाय्यों का मार्गदर्शन


 

अलग-अलग क्षेत्र से उद्यमियों ने दिए सफलता के टिप्स


W7s news,,गुवाहाटी 24 जून। अलग-अलग क्षेत्र में अपनी दक्षता, नवविचारो एवं अनुभव से सफलता की बुलंदियों को छूने वाले राज्य के कुछ चुनिंदा व्यवसाययों से लेकर उद्यमियों ने आज की युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सफलता का मूल मंत्र दिया। दरअसल बीएनआई गुवाहाटी की ओर से आयोजित बीज कनेक्ट 2024 के दौरान बीएनआई के विभिन्न चैप्टर से आए सैकड़ो सदस्यों के लिए एक प्रेरक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें गुवाहाटी के कई नामचीन महिला उद्यमियों, उद्योगपति से लेकर व्यवसाययों को आमंत्रित किया गया था।

बीएनआई के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सिद्धार्थ गाड़ोदिया और नेहा गाड़ोदिया ने बताया कि इस सत्र का आयोजन बीएनआई के चेयरमैन और सीईओ ग्राहम वेहमिलर और बीएनआई इंडिया के जिला निदेशक बिमल सामल की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान लोहिया समुह से राहुल लोहिया, जीडी फार्मास्यूटिकल से डॉ. घनश्याम धानुका, जाने-माने आर्किटेक्ट बंका एंड एसोसिएटस से संतोष बंका, रॉयल समूह से सीखा पंसारी, औरस माल से शरत देवड़ा, डाउनटाउन समूह से ज्योतिषमांन दत्त, फिक्की फ्लो से श्वेता जिंदल, एडिफिस से किशन अग्रवाल, प्रोडीजी से नितिन जैन, इंडस्ट्रियल सिस्टम से अजय भोपाल, रिद्धि सिद्धि डेवलपर से अनूप चौधरी, सेवई समूह से तुषार चमड़ियां, प्रोटेक समूह से लोकेश सिंघल, पैरामाउंट समूह से सुरेश अग्रवाल, स्टील हाउस से रौनक केजरीवाल तथा उत्तरायण समूह से दीपज्योति बरुआ मौजूद थे। 

इन सभी वक्ताओं ने अपनी सफलता की कहानी को संक्षिप्त में बयां करते हुए वहां मौजूद 400 से अधिक युवाओं को उनके सपने को साकार करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान बीएनआई एंकर, बीएनआई ब्रह्मपुत्र, बीएनआई कैलिबर, बीएनआई डिजायर, बीएनआई एस्टीम, बीएनआई फ्लेमिंगो, बीएनआई ग्लोबनेट, बीएनआई होराइजन बीएनआई इकीगई तथा बीएनआई जैकपोट चैप्टर के अलावा तिनसुकिया से बीएनआई तोरस तथा जोरहाट बीएनआई डिग्निटी से 400 से अधिक सदस्यों ने अपनी जिज्ञासाओं से संबंधित प्रश्न भी पूछे एवं वक्ताओं ने कुशलतापूर्वक उनका जवाब भी दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here