गोटानगर के डिवाइन किआ शोरूम में किआ सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस के ग्रेविटी वेरिएंट लॉन्च - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 2 October 2024

गोटानगर के डिवाइन किआ शोरूम में किआ सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस के ग्रेविटी वेरिएंट लॉन्च


 

W7s news,,,,गुवाहाटी, 1 अक्टूबर: महानगर के गोटानगर स्थित डिवाइन किआ शोरूम में आज अपने लोकप्रिय किआ सेल्टोस मिड-साइज एसयूवी, सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी और कैरेंस एमपीवी के ग्रेविटी ट्रिम्स को लॉन्च किया। इस मौके पर डिवाइन किआ के निदेशक सुरेश मोर्दानी ने कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में तीन मॉडलों के नए ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया। तीन मॉडलों के नए ट्रिम्स के साथ लॉन्च कर, कार निर्माता आगामी त्योहारी मौसम के दौरान अपनी बिक्री को बढ़ावा देना चाहते है। इस अवसर पर सुरेश मोर्दानी ने कहा कि दुर्गा पूजा और आगामी दिवाली से पहले हम अपने गोटानगर शोरूम में सेल्टोस मिड-साइज एसयूवी, सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी और कैरेंस एमपीवी के वेरिएंट लॉन्च करने को लेकर उत्साहित हैं। किआ सोनेट ग्रेविटी की कीमत 10.49 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प हैं। पेट्रोल यूनिट में 6-स्पीड एमटी और आईएमटी विकल्प हैं, जबकि डीजल यूनिट में केवल 6-स्पीड एमटी है।

सोनेट के अब 23 वेरिएंट हैं। सोनेट ग्रेविटी में डैश कैम, 8-इंच डिजिटल एलसीडी क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, लेदर सीट कवर, 16-इंच अलॉय व्हील, ग्लॉसी ब्लैक रियर स्पॉइलर, बॉडी-कलर डोर हैंडल और एक विशेष ग्रेविटी प्रतीक जैसे अपग्रेड मिलते हैं। डिवाइन किआ के निदेशक सुरेश मोर्दानी ने आशा जताई की आज लॉन्च किए गए तीनों वेरिएंट ग्राहको की कसौटी पर खरा उतरेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here