मित्तल आयशर" के जरिए एसबीएम समूह ने किया अपने कारोबार का विस्तार - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 19 December 2024

मित्तल आयशर" के जरिए एसबीएम समूह ने किया अपने कारोबार का विस्तार


 "

गढ़चुक में आयशर ट्रक व बस की नई 3एस डीलरशिप का भव्य शुभारंभ


W7s news,,#गुवाहाटी । वीई कमर्शियल व्हीकल्स की व्यवसायिक इकाई आयशर ट्रक्स एंड बसेस ने देशभर में अपने विस्तार को अगले पड़ाव पर ले जाते हुए अब गुवाहाटी के गढ़चुक स्थित मित्तल आयशर में अपने 3एस डीलरशिप का उद्घाटन किया है। पूर्वी भारत के सबसे बड़े, अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं युक्त मित्तल आयशर की नई डीलरशिप गुवाहाटी और सम्पूर्ण उत्तर पश्चिम भारत के व्यावसायिक वाहनों के ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। उद्घाटन के मौके पर वीईसीवी के एमडी और सीईओ विनोद अग्रवाल, उद्योगपति तथा समाजसेवी बसंत मित्तल, महेंद्र मित्तल, युवा उद्यमी कुनाल मित्तल, एसबीएम समूह के प्रबंध निदेशक विनीत मित्तल, सीओ लोकेश मित्तल सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

उद्घाटन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वीईसीवी के एमडी और सीईओ विनोद अग्रवाल ने कहा, हम गुवाहाटी में अपने 3एस डीलरशिप मित्तल आयशर के उद्घाटन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसके माध्यम से हम फिर एक बार अपने आयशर ट्रक और बस ग्राहकों को निरंतर सेवाएं देने के समर्पण को दोहराते हैं। आज  भारत का उत्तर-पश्चिम क्षेत्र अपार संभावनाओं से परिपूर्ण है, और हमारी यह नई डीलरशिप ब्रांड के मौजूदगी और ग्राहकों के संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।

इस मौके पर युवा उद्योगपति विनित मित्तल ने कहा कि यह अत्याधुनिक मित्तल आयशर की डीलरशिप 28,500 वर्ग फीट में बनी है, जिसमें कई सर्विस वे हैं और एक बहुत बड़ा डिस्प्ले एरिया भी है। गढ़चुक में एक प्राइम लोकेशन पर होने से, यहां ग्राहकों को आयशर की विख्यात 3एस सर्विस (सेल्स, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स) एक स्थान पर मिल सकेगी। यह नई डीलरशिप भारत के लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र की महत्वपूर्ण कड़ी में आयशर की स्थिति को मजबूत करती है। गुवाहाटी उत्तर पूर्वी भारत का द्वार है जो कई अलग-अलग प्रकार के व्यवसायों का घर भी है जिसमें ई-कॉमर्स, पार्सल और कोरियर सर्विस, सीमेंट, एलपीजी ट्रांसपोर्टेशन और निर्माण आदि शामिल है। भारत सरकार जिस तरह क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है, उसे देखते हुए गुवाहाटी में भी कमर्शियल ट्रक और बस के व्यवसाय में उल्लेखनीय प्रगति होने की मजबूत संभवनाएं हैं।

विनीत मित्तल और लोकेश मित्तल जैसे युवा उद्योमियों के नेतृत्व वाला एसबीएम ग्रुप आज विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमिता और सफलता के झंडे गाड़ चुका है। एसबीएम का यह विशाल समूह ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट और कमर्शियल वाहन डीलरशिप जैसे व्यवसाय में शामिल है, और गुणवत्ता, विश्वास और नवाचार के अपने मूल सिद्धांतों पर सतत काम करता है। एक विविध पोर्टफोलियो और दूरगामी सोच रखने वाले नेतृत्व के साथ एसबीएम ग्रुप आने वाले सालों में भी निरंतर सफलता और बढ़त प्राप्त करने के लिए समर्पित है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here