रीयलमी ने भारत में एआईओटी उपकरणों का विनिर्माण करने के लिए ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझीदारी की - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 17 April 2025

रीयलमी ने भारत में एआईओटी उपकरणों का विनिर्माण करने के लिए ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझीदारी की


 



मेक इन इंडिया की दिशा में बड़ी पहलः रीयलमी 50 लाख बिक्री के लक्ष्य के साथ भारत में एआईओटी पोर्टफोलियो का विनिर्माण करेगी


W7s news,,नई दिल्ली, 16 अप्रैल, 2025- भारतीय युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड रीयलमी ने भारत के विनिर्माण पारितंत्र को मजबूत करने और सरकार की “मेक इन इंडिया” पहल में सहयोग करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत में अपनी अगली पीढ़ी के एआईओटी उत्पादों का विनिर्माण करने के लिए ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (ओईएल) के साथ साझीदारी की है।  


घरेलू विनिर्माण को मजबूत करने के अपने दीर्घकालीन विजन के तहत रीयलमी ने ईयरफोन, स्मार्टवाचेज़ और टैबलेट्स सहित अपने एआईओटी उत्पाद का संपूर्ण पोर्टफोलियो भारत में तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इस साल की शुरुआत से रीयलमी बड्स टी200 सीरीज़, रीयलमी बड्स वायरेल सीरीज़ और रीयलमी बड्स एयर सीरीज़ जैसे उत्पाद स्थानीय उत्पादन लाइनों में तैयार होने लगेंगे। 


इसके समानांतर, रीयलमी पीसीबीए, बैटरियां, मैकेनिक्स, केबल्स और चार्जर जैसे ज्यादातर महत्वपूर्ण पुर्जे भारत के भीतर प्राप्त करने के प्रयास भी बढ़ा रही है। भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतें पूरी करने के अलावा, रीयलमी भारत में बने एआईओटी उत्पादों को वैश्विक बाजारों को निर्यात करने की भी संभावना तलाश रही है जिससे वह भारत को ना केवल एक विनिर्माण केंद्र के तौर पर स्थापित कर सके, बल्कि नवप्रवर्तन और उत्पादन के लिए एक वैश्विक केंद्र के तौर पर भी स्थापित कर सके। 


कुल मिलाकर, रीयलमी और ओईएल ने भारत में 2,000 से अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन करते हुए सालाना 50 लाख एआईओटी उपकरणों के विनिर्माण का लक्ष्य रखा है। यह साझीदारी एक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण करने और अधिक मात्रा में उच्च गुणवत्ता के उत्पादन में सहयोग के लिए कुशल कार्यबल तैयार करने में योगदान करेगी।  


इस साझीदारी के तहत रीयलमी बड्स टी200 लाइट का उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है। रीयलमी बड्स टी200 लाइट एक उन्नत ईयरबड है जो डुअल माइक एआई डीप कॉल नॉइस कैसेंलेशन के जरिए एकदम स्पष्ट कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है और यह डीएनएन वॉयस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस है। 


रीयलमी के प्रवक्ता ने इस साझीदारी के बारे में कहा, “भारत अगली पीढ़ी के एआई युक्त हियरेबल्स, वियरेबल्स और पावर मैनेजमेंट डिवाइसेज़ के लिए एक गतिशील और तेजी से बढ़ता बाजार है। हम भारत में हमारे सभी उच्च निष्पादन वाले और पैसा वसूल एआईओटी उपकरणों का विनिर्माण करने के लिए ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (ओईएल) के साथ साझीदारी को लेकर उत्साहित हैं। इस गठबंधन से आत्मनिर्भर भारत पहल को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराने हुए हम घरेलू मांग पूरी करने के लिए हमारा विनिर्माण आधार बढ़ाने में समर्थ होंगे। साथ ही यह भारत में विश्वस्तरीय विनिर्माण क्षमताओं के जरिए वैश्विक उपस्थिति बढ़ाने के नए अवसर भी प्रदान करेगा।” 


ऑप्टिमस ग्रुप के चेयरमैन श्री अशोक गुप्ता ने कहा, “हमें रीयलमी के साथ इस साझीदारी पर हस्ताक्षर करते हुए बहुत खुशी है क्योंकि हम रीयलमी के ‘मेक इट रीयल’ दर्शन में विश्वास करते हैं। एआई और आईओटी के मेल से हियरेबल-वियरेबल उत्पाद और पावर डिवाइस कहीं अधिक स्मार्ट और दक्ष हो रहे हैं जिससे लोगों को अधिक लाभ मिल रहा है। हमें इस एआई आधारित उत्पादन उद्भव का एक अहम हिस्सा बनते हुए बहुत खुशी है। ओईएल भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को आकार देने, अधिक संख्या में रोजगार के अवसरों का सृजन करने और भारत के आत्मनिर्भर बनने के लिए रास्ते तैयार करने में अपनी भूमिका निभाती रहेगी।”  


रीयलमी के बारे में 


रीयलमी एक टेक्नोलॉजी ब्रांड है जो युवा यूज़र्स को अत्याधुनिक नवप्रवर्तन और प्रीमियम डिजाइन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्ष 2018 में स्थापित रीयलमी ने तेजी से 61 वैश्विक बाजारों में अपना विस्तार किया है और 2023 तक 20 करोड़ से अधिक ग्राहक बनाए हैं। इसकी रैंकिंग 21 देशों में शीर्ष पांच स्मार्टफोन ब्रांडों में है। अपनी स्थापना के महज पांच साल में रीयलमी ने भारत में 10 करोड़ से अधिक और विश्व में 20 करोड़ इकाइयों की बिक्री हासिल की। एक टिकाऊ उपक्रम बनने के विजन और युवा पीढ़ी के लिए एक लोकप्रिय ब्रांड बनने और उनके अपेक्षाओं से ऊपर जाने के मिशन के साथ रीयलमी ‘मेक इट रीयल’ की भावना के साथ काम करती है। 

वर्ष 2024 में रीयलमी नंबर सीरीज़ ने साल दर साल 18 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की और शानदार कैमरा क्षमताओं, अगली पीढ़ी के निष्पादन और प्रीमियम डिजाइन के साथ युवाओं के बीच पैठ बनाने की रणनीति के जरिए इसने एंट्रीप्रीमियम सेगमेंट में करीब 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। रीयलमी 5जी क्रांति में अग्रणी होने के लिए प्रतिबद्ध है जो इस बात से साबित होता है कि रीयलमी के 5जी स्मार्टफोन की बिक्री 2024 की पहली तिमाही में साल दर साल 168 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि दर से बढ़ी। 


रीयलमी विश्व के सबसे तेज 320वाट सुपरसॉनिक चार्जिंग, हाइपरइमेज प्लस इंजन के साथ इंटरचेंजिएबल लेंस कांसेप्ट और 10एक्स ऑप्टिकल टेलीफोटो जूम क्षमता, एआई वॉयस बेस्ड रीटचर और एआई वीडियो इरेजर जैसे नवप्रवर्तनों के साथ प्रौद्योगिकी की सीमाएं लांघ रही है। अग्रणी आपरेटरों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों के साथ साझीदारी और 550 से अधिक आफ्टर सेल्स सर्विस सेंटर के जरिए रीयलमी प्रामाणिकता और महत्वाकांक्षा के साथ स्मार्ट डिवाइस के भविष्य को निरंतर आकार दे रही है। 


विश्वविख्यात डिजाइनरों के साथ गठबंधन कर रीयलमी रुख तय करने वाली डिजाइन तैयार करती है जिसमें सौंदर्य और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का मिश्रण है। विविध पोर्टफोलियो की पेशकश करते हुए रीयलमी की जीटी सीरीज अगले स्तर का अग्रणी एआई युक्त निष्पादन देता है, जबकि नंबर सीरीज अगली पीढ़ी के निष्पादन और कैमरे का संतुलन बनाता है। इसी तरह, इसकी पी सीरीज लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ शानदार निष्पादन एवं स्टाइल की पेशकश करती है, जबकि नारजो सीरीज गेमर्स के लिए बनी है जो हाई रिफ्रेश डिसप्ले और महत्तम निष्पादन की पेशकश करती है। वहीं सी सीरीज युवाओं के लिए बेहतर टेक्नोलॉजी की पेशकश करती है। 


अधिक जानकारी के लिए कृपया www.realme.com/in/ पर विजिट करें


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here