इलेक्ट्रीशियन परिवारों के साथ 'केईआई रंगाली उत्सव' आयोजित - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 8 April 2025

इलेक्ट्रीशियन परिवारों के साथ 'केईआई रंगाली उत्सव' आयोजित


 

W7s news,,गुवाहाटी, 8 अप्रैल: असम के सबसे बड़े पर्व रंगाली बिहू के आगमन में अब चंदन शेष रह गए हैं। ऐसे में जगह जगह बिहू उत्सव का आयोजन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भारत के अग्रणी वायर और केबल निर्माताओं में से एक केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने इलेक्ट्रीशियन परिवार और उनके प्रियजनों के साथ एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम - केईआई रंगाली उत्सव - 2025 का आयोजन किया। बेलतला के वायरलेस स्थित रंगमंच बिहू फील्ड में केईआई रंगाली उत्सव - 2025 का उद्घाटन शाखा प्रबंधक (सेल्स एंड मार्केटिंग) रुबुल गोगोई ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक असमिया जाति प्रतीक फ़ुलाम गामोसा भेंट कर सभी का स्वागत किया गया।  इस रंगारंग कार्यक्रम में बच्चे बूढ़े महिलाओं के लिए विशेष रूप से  खेलों से लेकर, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसका सभी इलेक्ट्रीशियन भाइयों एवं उनके परिजनों ने भरपूर आनंद लिया। इस आयोजन के पीछे हमारे गुमनाम नायक इलेक्ट्रीशियन भाइयों की एकता और कृतज्ञता को बढ़ावा देना है। यह वही लोग हैं जो हमारे घरों और सपनों को शक्ति प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक खेल जैसे रस्साकशी, पॉट ब्रेकिंग, बोरी दौड़ आदि का आयोजन किया गया। वहीं बच्चों के लिए थीम बिहू पर ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें इलेक्ट्रीशियन भाइयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम असम के पारंपरिक बिहू नृत्य, लोक संगीत (ढोल, पेपा, गोगोना) के अलावा असमिया व्यंजनों जिसमें तिल पिठा, नारिकोल लारू, जलपान आदि का सभी ने भरपूर आनंद उठाया। इस अनोखे एवं अपनी तरह के कार्यक्रम में 300 से अधिक इलेक्ट्रीशियन तथा उनके परिजनों ने हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here