वुमानियाज का दो दिवसीय "द बिग पोपअप" शुरू - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 13 June 2025

वुमानियाज का दो दिवसीय "द बिग पोपअप" शुरू


 

W7s news,,गुवाहाटी, 13 जून। घरेलू कामकाजी महिलाओं को  आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए तेजी से कार्य कर रही महिलाओं की अग्रणी संस्था वुमानियाज की ओर से आज से दो दिवसीय द बिग पोपअप का आयोजन किया जा रहा है। वुमानियाज की संस्थापक दिव्या सियोटिया ने बताया कि भांगागढ़ स्थित रुद्राक्ष मॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को दो दिवसीय पॉप अप के उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में पायल चड्ढा, रितु बंका, अलकनंदा पोम्पी दास सिद्धार्थ-नेहा गाड़ोदिया तथा संजय छाबड़ा उपस्थित थें। सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए पॉप अप में शामिल हुई सभी महिला उद्यमियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने शब्दों से प्रोत्साहित किया।

संस्थापक नुपुर अगरवाला ने बताया कि इस पॉप अप में पहले दिन बड़ी संख्या में महिलाओं एवं यूवतियों की उपस्थिति देखी गई। इसमें स्थानीय महिला उद्यमी अपने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिसे लोगों ने काफी सराहा। सिटी हेड स्वीटी अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय इस पोपअप का समापन शनिवार को होगा। आयोजन को सफल बनाने में वुमानियाज की सभी सदस्याएं जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here