पारीकजी" स्वीट एंड स्नैक्स आउटलेट का शुभारंभ - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 28 June 2025

पारीकजी" स्वीट एंड स्नैक्स आउटलेट का शुभारंभ


 "


W7s news,,गुवाहाटी, 27 जून: महानगर के मिठास प्रेमियों के लिए एक नई सौगात के रूप में "पारीकजी" नामक स्वीट एंड स्नैक्स के आउटलेट का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। महानगर के डॉ. बीके काकोती रोड स्थित गुरुनानक स्कूल के आगे इस नए आउटलेट का उद्घाटन  सुश्री पुरवा पारीक ने किया। इस अवसर पर चंदन पारीक द्वारा संचालित इस मिठाई दुकान के उद्घाटन समारोह में समाज के कई प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से संजय पारीक, सोनू पारीक ,दिनेश पारीक ,बजरंग शर्मा, गौरव पारीक, आदित्य पारीक एवं विवेक भंसाली सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


इस मौके पर चंदन पारीक ने बताया कि पारीक स्वीट एंड स्नैक्स नामक इस नए आउटलेट में ग्राहकों को मिलेगा मिठास और गुणवत्ता का अद्वितीय संगम। हमारे यहां उपलब्ध हैं –

मावा मिठाई ,कतली, छैना की विशेष मिठाइयाँ, सुगर फ्री मिठाइयाँ एवं विविध स्नैक्स, चाट और भी बहुत कुछ।


इसके साथ ही हमारे इस नई आउटलेट में सवामणी के विशेष ऑर्डर भी लिए जाएँगे ,कॉर्पोरेट उपहार हेतु विभिन्न वैरायटी में गिफ्ट बॉक्सेस उपलब्ध हैं।उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ की हर मिठाई शुद्ध देसी घी से तैयार की जाती है और क्वालिटी को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाता।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here