W7s news,,गुवाहाटी, 1 जुलाई। वशिष्ठ स्थित ब्लाइंड स्कूल में जेसीआई गुवाहाटी अचीवर्स की ओर से ‘अंतर दृष्टि 2.0’ विजन बियॉन्ड साइट नामक परियोजना का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर झुनझुनवाला द्वारा किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए शुभम अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में जोन 25 की अध्यक्ष गुंजन हरलालका उपस्थित थी।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री झुनझुनवाला ने अपने संबोधन में जेसीआई अचीवर्स के मानव सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ब्लाइंड स्कूल में क्लब द्वारा किया गया कार्य सार्थक बदलाव की दिशा में एक उदाहरण स्वरूप है। उन्होंने सदस्यों को अपने शब्दों से सेवा कार्य जारी रखने के लिए प्रेरित करती है। क्लब की अध्यक्ष डॉ. रेश्मा अग्रवाल ने बताया कि जेसीआई अचीवर्स का यह सामूदायिक सेवा का यह बड़ा कार्य है, जिसमें नेत्रहीन बच्चों के मूल भुक्त सुविधायों पर ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत जेसीआई अचीवर्स की ओर से विद्यालय की कक्षाओं एवं शौचालय का नवीनीकरण कराया गया। उन्होंने कहा कि अंतर दृष्टि, केवल एक परियोजना नहीं है - यह एक अधिक समावेशी और दयालु समाज बनाने की हमारी प्रतिज्ञा है। इसके अलावा क्लब की ओर से बच्चों और विद्यालय को उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर जोन उपाध्यक्ष तथा निवर्तमान अध्यक्ष सुमित पोद्दार, सचिव स्नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष करण अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रबंधन श्रेया अग्रवाल, परियोजना संयोजक सिद्धार्थ खेतावत आदि सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment