क्रिश्चियन बस्ती के एल. गोपाल ज्वेलर्स प्रा. लि. को मिला एक और राष्ट्रीय स्तरीय अवार्ड - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 8 August 2025

क्रिश्चियन बस्ती के एल. गोपाल ज्वेलर्स प्रा. लि. को मिला एक और राष्ट्रीय स्तरीय अवार्ड


 

‘फोर्टी अंडर 40’ में युवा कारोबारी योगेश सोनी सम्मानित


W7s news,,गुवाहाटी, 6 अगस्त। असम सहित पूर्वोत्तर में प्रतिष्ठित आभूषण विक्रेता क्रिश्चियन बस्ती स्थित एल गोपाल ज्वेलर्स प्रा. लि. को जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशनल काउंसिल (जीजेईपीसी) की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड दिया गया। जीजेईपीसी की ओर से हाल ही में मुंबई में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो (आईआईजेएस) में ‘‘फोर्टी  अंडर 40’ के प्रतिष्ठित सम्मान से एल गोपाल ज्वेलर्स प्रा. लि. के प्रमुख योगेश सोनी (सेंकी) को नवाजा गया।

युवा कारोबारी योगेश सोनी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जेम्स एंड ज्वेलरी उद्योग में उनके नवाचार, प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्रगति के माध्यम से परिवर्तन लाने के लिए दिया गया। दरअसल आईआईजेएस की ओर से ‘‘फोर्टी अंडर 40’ अर्थात 40 वर्ष से कम आयु के देशभर में 40 अग्रणी जेम्स एंड ज्वेलरी कारोबारियों को तराश कर सम्मानित किया गया। इनमें से योगेश सोनी पूर्वोत्तर भारत से एक मात्र युवा कारोबारी है, जिन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया।

मालूम हो कि क्रिश्चियन बस्ती स्थित एल गोपाल ज्वेलर्स प्रा. लि. के प्रमुख जगमोहन सोनी (जग्गु भाईजी) के मार्गदर्शन में युवा कारोबारी योगेश सोनी ने पिछले वर्ष डिजिटल गोल्ड स्कीम की शुरुआत की थी। यह स्कीम विशेष रूप से एक मध्यम वर्गीय परिवार अथवा व्यक्ति के लिए थी, जो अपने मासिक बचत से थोड़ा-थोड़ा सोना खरीद कर अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम हो रहे हैं।

जीजेईपीसी की ओर से राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड दिए जाने के बाद श्री सोनी ने अपने सभी प्रतिष्ठित ग्राहकों एवं जीजेईपीसी के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके विश्वास और प्यार की बदौलत क्रिश्चियन बस्ती स्थित एल गोपाल ज्वेलर्स प्रा. लि. यह सम्मान मिला।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here