असमवासियों के हृदय में जुबीन तथा उनके गीत सदैव अमर रहेंगे: सिद्धार्थ भट्टाचार्य
W7s news,,गुवाहाटी, 28 सितंबर। महानगर के पानबाजार स्थित कालीबाड़ी रेलवे कालोनी में रविवार को पूर्व गुवाहाटी क्षेत्र के विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने दुर्गा पुजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन एवं मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विधायक भट्टाचार्य ने असम संतान तथा महानायक गायक जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि असमवासियों के दिलों में वे और उनके गीत सदैव अमर रहेंगे। विधायक ने राज्य भर में दुर्गा पूजा समारोहों के समर्थन हेतु असम सरकार की वित्तीय सहायता पहल के तहत दुर्गा पूजा समिति को ₹10,000 का चेक सौंपा। उन्होंने मंदिर सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया।
बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करने पहुंचे विधायक भट्टाचार्य ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से दुर्गा पूजा के मौके पर निरंतर यहां आकर मां का आशीर्वाद ले रहे हैं। समिति इस बार अपना 72वा वर्ष माना रही हैं, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान विधायक भट्टाचार्य ने समिति के सभी सदस्यों सहित राज्यवासियों को दुर्गापूजा की शुभकामना देते हुए कहा कि दुर्गोत्सव का आनंद उठाएं, मगर स्वच्छता का भी पूर्ण रूप से ख्याल रखें। समिति के सदस्यों से पंडाल तथा आसपास के इलाकों में स्वच्छता बनाए रखने को कहा। इस दौरान समिति की ओर से विधायक भट्टाचार्या का अभिनंदन किया गया। वहीं ओएसडी नारायण अग्रवाल का भी उनके निरंतर सहयोग हेतु अभिनंदन किया गया। इस मौके पर श्रीश्री दक्षिणेश्वर कालीबाड़ी दुर्गापूजा कमेटी की ओर से अध्यक्ष बद्री प्रसाद बरबती, सचिव विश्वजीत चंदा, कोषाध्यक्ष सप्तद्वीप दास व बिस्वजीत देबनाथ सहित समिति के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment