W7s news,,गुवाहाटी, 22 अक्टूबर। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन (पुप्रमास) का एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से राजभवन में भेंटकर असम के महान गायक जुबीन गर्ग को भारत रत्न देने के लिए एक पत्र सोपा। पूप्रमास के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कैलाश काबरा के नेतृत्व में राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री बसंत सुराणा, प्रांतीय महामंत्री श्री रमेश कुमार चांडक, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री मनोज जैन काला तथा प्रांतीय जनसम्पर्क अधिकारी श्री विवेक सांगानेरिया ने शिष्टाचार भेंट के दौरान उनके मार्फत पत्र भारत सरकार को भेजा।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम को अवगत कराया कि असमिया जनमानस में संगीत को जीवन का प्राण तत्व बनाने वाले, करोड़ों दिलों के प्रिय गायक एवं महान संगीतकार जुबिन गर्ग (जुबिन दा) के असामयिक निधन से संपूर्ण समाज अत्यंत दुखित है। यह असम ही नहीं, समूचे भारत की अपूरणीय क्षति है।
संस्थान ने जुबिन दा को असम अनुरागी “जननायक” की उपाधि से विभूषित करते हुए महामहिम से आग्रह किया कि भारत सरकार को यह अनुशंसा की जाए कि इस महान गायक को “भारत रत्न” सम्मान से अलंकृत किया जाए।
यह सम्मान केवल जुबिन दा के कृतित्व और व्यक्तित्व का नहीं होगा, बल्कि असम की करोड़ों जनता तथा विश्वभर में उनके प्रशंसकों के लिए भी गौरव का विषय बनेगा।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जुबिन दा की संवेदनशीलता, मानवीयता और समाज के प्रति समर्पण प्रत्येक युवा के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके जीवन और कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाना समाज के लिए भी प्रेरक होगा।
इस दौरान गए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए पूर्वोत्तर में बसे मारवाड़ी समाज की भावनाओं से अवगत कराया।
महामहिम राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल की भावनाओं को सम्मान देते हुए इस पुनीत प्रयास की सराहना की तथा इस कार्य हेतु अपना समर्थन और शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने समाज के सभी वर्गों से समरसता, सौहार्द और सामाजिक एकता बनाए रखते हुए असम के विकास और शांति के लिए सतत योगदान देने का आह्वान किया।

No comments:
Post a Comment