W7s news,,गुवाहाटी, 16 जनवरी । असम सहित पूर्वोत्तर की अग्रणी सीमेंट ब्रांडो में से एक गैलेक्सी सीमेंट के तत्वाधान ऊपरी असम के डीलर व सब डीलरो के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जोरहाट, शिवसागर, तिनसुकिया, गोलाघाट, डिब्रूगढ़ सहित ऊपरी असम के विभिन्न जिलों से आए बड़ी संख्या में डीलर व सब डीलरो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात ऊपरी असम के उप प्रबंधक देवजीत गोस्वामी ने अपने स्वागत संबोधन में सभी का स्वागत करते हुए सभी को गैलेक्सी सीमेंट परिवार की ओर से माघ बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं दी देते हुए कंपनी व चैनल पार्टनर्स के बीच लंबे समय के रिश्ते बनाने पर जोर दिया।
इस दौरान कंपनी के महा प्रबंधक नीपू हालोई ने उपस्थित सभी डीलर व सब डीलरो को उनके योगदान एवं सहयोग हेतु कंपनी की और से धन्यवाद दिया एवं गैलेक्सी सीमेंट की भावी योजनाओं से भी अवगत कराया। इसके बाद टेक्निकल हेड अभिजित पाठक ने गैलेक्सी सीमेंट के निर्माण से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की एवं उपस्थित डीलरों के प्रश्नों का उत्तर दिया एवं उनसे ग्राहकों के सुझाव भी लिए गए , जो कंपनी की लगातार सुधार और ट्रांसपेरेंसी के कमिटमेंट को दर्शाता है। इस दौरान डीलरो को उनकी लॉयल्टी और पार्टनरशिप के लिए उपहार भी प्रदान किए गए। इस बैठक ने गैलेक्सी सीमेंट और उसके डीलर नेटवर्क के बीच के रिश्ते को और मज़बूत किया, जिससे लगातार ग्रोथ और भविष्य में सहयोग का रास्ता बना। गैलेक्सी सीमेंट के मैनेजमेंट ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट के सभी डीलरों का उनके लगातार सपोर्ट और सहयोग के लिए दिल से शुक्रिया अदा किया।

No comments:
Post a Comment