W7s News, गुवाहाटी (असम), गुवाहाटी में आयोजित 38वें "हुनर हाट" का उद्घाटन आज असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा एवं केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा, मुख्तार अब्बास नकवी ने किया।
इस अवसर पर असम से राज्यसभा सांसद भुबनेश्वर कालिता; लोकसभा सांसद क्वीन ओझा; असम सरकार के मंत्री रंजीत कुमार दास, अशोक सिंघल और चंद्र मोहन पटोवरी एवं अन्य जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि "हुनर हाट", देश की शानदार कला, संस्कृति को व्यापक स्तर पर प्रमोट करने का पोटेंशियल प्लेटफार्म है। "हुनर हाट", देश के "माटी के जादूगरों" के सपनों को नई ऊर्जा दे रहा है। "हुनर हाट" से दस्तकारों, शिल्पकारों के जीवन में खुशी आई है। सरमा ने कहा कि "हुनर हाट", देश के स्वदेशी उत्पादनों को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पहचान दे कर "वोकल फॉर लोकल" का प्रभावी प्लेटफार्म है। "हुनर हाट", देश के सभी क्षेत्रों के स्वदेशी दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के अतुलनीय कला कौशल का पुख्ता प्रमाण है। "हुनर हाट", हमारे दस्तकारों, शिल्पकारों के "सम्मान के साथ सशक्तिकरण" का पावरफुल प्लेटफार्म है।
सरमा ने कहा कि 8 लाख से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार-रोजगार के अवसर उपलब्ध करा कर "हुनर हाट" ने दस्तकारों, शिल्पकारों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित किया है। "हुनर हाट", प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के "आत्मनिर्भर भारत" के अभियान को मजबूत कर रहा है।
इस अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री नकवी ने कहा कि "हुनर हाट" से देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के जीवन में सामाजिक-आर्थिक क्रांतिकारी बदलाव आया है। "हुनर हाट" स्वदेशी दस्तकारी, शिल्पकला के प्रिजर्वेशन, प्रोटेक्शन, प्रमोशन का परफेक्ट प्रकल्प है। "हुनर हाट", देश की "अनेकता में एकता" का प्रभावी प्लेटफार्म है।
नकवी ने कहा कि "हुनर हाट" से दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वदेशी उत्पादनों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार भी उपलब्ध कराये गए हैं।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा वेटरेनरी कॉलेज ग्राउंड, खानापारा, जीएस रोड, गुवाहाटी में 11 से 20 मार्च, 2022 तक आयोजित 38वें "हुनर हाट" में 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 700 दस्तकार, शिल्पकार और कारीगर शामिल हुए हैं। यह पहली बार है जब "क्राफ्ट, कुज़िन और संस्कृति का संगम" "हुनर हाट" का आयोजन देश के उत्तर पूर्वी राज्य में किया गया है।
गुवाहाटी में आयोजित "हुनर हाट" में 300 स्टाल लगाए गए हैं जहाँ असम सहित देश के कोने-कोने के स्वदेशी दुर्लभ हस्तनिर्मित उत्पादनों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के लजीज़ परंपरागत पकवान भी उपलब्ध हैं। इनमें बड़ी संख्या में स्टाल महिला दस्तकारों, कारीगरों के हैं। इसके अलावा "मेरा गांव मेरा देश", "विश्वकर्मा वाटिका", सर्कस, देश के मशहूर कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेल्फी पॉइंट्स आदि यहाँ आने वाले लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं।
"हुनर हाट", गुवाहाटी में हर दिन सर्कस कलाकारों का शानदार प्रदर्शन हो रहा है। साथ ही सांयकाल प्रतिदिन जाने-माने गीतकारों-संगीतकारों की प्रस्तुति होगी। इनमें प्रमुख कलाकार हैं- सुरेश वाडेकर, महालक्ष्मी अय्यर, अमित कुमार, सुदेश भोंसले, जुबिन गर्ग, अल्ताफ राजा, कल्पना पटवारी, हमसिका अय्यर, अर्चना शर्मा, उपासना सिंह, दीक्षु सरमा, पद्मनव बोरदोलोई , सुनीता भूयान, रानी इन्द्राणी, भूमिका मलिक, रेखा राज, मोहित खन्ना, प्रिया मलिक, रितेश मिश्रा, गुंजन सक्सेना, जूनियर महमूद, नेहा खान आदि अलग-अलग दिन गीत-संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
No comments:
Post a Comment