असम पुलिस के पूर्व आईजी का निधन - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 28 January 2022

असम पुलिस के पूर्व आईजी का निधन

 



W7s news गुवाहाटी :  असम पुलिस के पूर्व आईजी नवाब इमदाद हुसैन का देहांत हो गया . वह 71 वर्ष के थे .उन्होंने 28 जनवरी को अपनी अंतिम सांस ली .अपने पुलिस सेवा के दौरान वह असम पुलिस में महत्वपूर्ण पदों पर रहे . उन्हें वर्ष 2010 में प्रेसिडेंट मेडल से भी सम्मानित किया गया था. उन्होंने अपनी शिक्षा सेंट एडम शिलांग के बाद जेबी कॉलेज जोरहाट तथा  डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी असम में पूरी की थी. वह असम पुलिस में विभिन्न पदों पर रहे और आईजी पुलिस रहते सेवा से रिटायर हुए. उनका अंतिम संस्कार पुलिस मानकों के अनुसार गुवाहाटी में किया जाएगा. वह अपने पीछे पत्नी तथा दो बच्चे छोड़ गए हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here