सोहम ने रिटेल कारोबार में पूरे किए गौरवशाली 25 साल - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 30 April 2025

सोहम ने रिटेल कारोबार में पूरे किए गौरवशाली 25 साल


 

बिहू आयोजन कर कर्मचारियों संग मनाया रजत जयंती वर्ष


W7s news,गुवाहाटी, 28 अप्रैल। असम सहित पूर्वोत्तर में रिटेल व्यापार के क्षेत्र में एक भरोसेमंद नाम सोहम ने अपने गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण किया। सोहम की ओर से बिहू आयोजन कर कर्मचारियों के साथ रजत जयंती वर्षगांठ की खुशियां मनाई गई। महानगर के भांगागढ़ स्थित जीएमसीएच ऑडिटोरियम में सोहम की ओर से रंगारंग बिहू समारोह का भव्य आयोजन किया। समारोह में सोहम के निदेशक मनोहर जालान, सीईओ संदीप जालान की उपस्थिति से कर्मचारियों में उत्साह का माहौल देखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मनोहर जालान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर श्री जालान ने कहा कि रिटेल के क्षेत्र में किसी भी संस्थान द्वारा 25 साल पूरे करना गर्व की बात है। सोहम की इस गौरवशाली 25वीं वर्षपूर्ति की यात्रा के लिए उन्होंने अपने सभी प्रतिष्ठित ग्राहक, सहयोगी एवं कर्मचारियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया, जिनकी कड़ी मेहनत व लग्न के चलते समूचे पूर्वोत्तर में सोहम एक ब्रांड बन चुका है। उन्होंने आशा जताई कि जो विश्वास ग्राहकों ने सोहम के प्रति दिखाया है व विश्वास व अटूट बंधन आने वाले वर्षों में भी इसी तरह जारी रहेगा।

इस दौरान अपनी भावना को प्रकट करते हुए संदीप जालान ने कहा कि ग्राहकों से हमें जो प्यार और समर्थन मिला है, उससे हम बहुत ही विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। राज्य के सबसे बड़े उत्सव बिहू के त्यौहार के दौरान सोहम के 25 वर्षों का जश्न मनाने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि हम आने वाले वर्षों में अपने ग्राहकों को और भी अधिक जुनून और उत्कृष्टता के साथ सेवा देने की अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करते हैं।

तत्पश्चात रंगारंग पारंपरिक बिहू कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जीवंत संगीत का सभी कर्मचारियों ने अपने पूरे परिवार के साथ जमकर आनंद उठाया। इस दौरान सोहम के अलग-अलग स्टोर के महिलाओं एवं पुरुष कर्मचारियों ने अलग-अलग राज्यों के परिधानों को धारण कर रैंप पर कैटवॉक किया।

इस मौके पर युवा उद्यमी सिद्धार्थ जालान ने कहा कि सोहम अपने ग्राहकों की आकांक्षाओं के साथ विकसित होने के लिए समर्पित है, जबकि परंपराओं और संस्कृति में निहित है जो हमारी इस यात्रा को प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि 2000 में सोहम की यात्रा शुरू हुई थी। 25 वर्षों के इस सफर में सोहम सबसे भरोसेमंद खुदरा गंतव्यों में से एक बन गया है, जो गुणवत्ता, सेवा और ग्राहक संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता के साथ उत्पादों की एक असाधारण श्रृंखला पेश करता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here