गुड वैल्यू मार्केटिंग के अंतर्गत रिटेलर्स मीट का आयोजन
W7s news#गुवाहाटी:
देश की अग्रणी इनरवेयर निर्माता रूपा एंड कंपनी के अंतर्गत डिवीजन मैक्रोमैन मॉडर्न बेसिक्स ने पूर्वोत्तर के बाजार में अपने नए उत्पादों को लांच किया। ऊपरी असम को छोड़कर पूर्वोत्तर के डिस्ट्रीब्यूटर गुड वैल्यू मार्केटिंग के अंतर्गत आयोजित रिटेलर्स मीट में कंपनी ने मिडिल व अपर मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए नए उत्पादों को बाजार मे उतारा। इनमें वेस्ट्स, ब्रीफ्स, ट्रंक्स, बॉक्सर शॉर्ट्स, लाउंजर्स आदि शामिल हैं। इस मौके पर कंपनी के जोनल बिक्री प्रबंधक शेषाद्री कुमार चक्रवर्ती, क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक दीपांकर मित्रा, गुड वैल्यू मार्केटिंग के पार्टनर विमल कुमार बैद, रंजीत बोथरा, युवा कारोबारी यश बोथरा सहित 100 से अधिक रिटेलर मौजूद थे। उपस्थित सभी रिटेलरो ने मैक्रोमैन मॉडर्न बेसिक्स के सभी उत्पादों की सराहना की। इस मौके पर गुड वैल्यू मार्केटिंग की ओर से श्री बोथरा ने कहा कि कंपनी की ओर से रिटेलर व्यापारियों के लिए कई तरह की आकर्षक स्कीम भी जारी की गई। उन्होंने आशा जताई कि मैक्रोमैन मॉडर्न बेसिक्स के नए उत्पाद लांच होने से मिडिल व अप्पर मिडल क्लास सेगमेंट के ग्राहकों की हर जरूरतों को रूपा कंपनी पूरा करने में सक्षम होगी।
No comments:
Post a Comment