जेसीआई अचीवर्स के आतिथ्य में ‘प्रेसिडेंशियल अकाडमी’ कार्यशाला संपन्न - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday 21 February 2023

जेसीआई अचीवर्स के आतिथ्य में ‘प्रेसिडेंशियल अकाडमी’ कार्यशाला संपन्न


 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जोन-25 व जोन-3 के 50 अध्यक्षो को किया संबोधित


W7s news,,,गुवाहाटी,। जेसीआई गुवाहाटी अचीवर्स के आतिथ्य में राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय ‘प्रेसिडेंशियल अकाडमी’ कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ। समापन के मौके पर जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके कार्थिके ने जोन-25 व जोन-3 के 50 से अधिक शाखा अध्यक्षो को संबोधित किया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके कार्थिके ने इस दौरान शाखा अध्यक्षो को ज्यादा से ज्यादा मानव सेवा कार्य करने हेतू प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी शाखा अध्यक्षो को एक सफल शाखा अध्यक्ष बनने का मूल मंत्र दीया। मेडिसिटी गुवाहाटी के सहयोग से आयोजित‘ प्रेसिडेंशियल अकाडमी’ कार्यशाला के समापन समारोह के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके कार्थिके, चेयरमैन भारथ एन. आचार्य, मुख्य वक्ता दीपक नहार, सह-वक्ता मनिष खाटुवाला व विशाल सेठ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंकुर झुनझुनवाला, जेसीआई जोन-25 के अध्यक्ष बिजय कुमार अग्रवाल, जोन-3 के अध्यक्ष अभिनव चौरसिया, पूर्व जोन अध्यक्ष हर्ष झुनझुनवाला, रश्मि खाटुवाला, कार्यक्रम संयोजक कृष्णा मिमानी, जेसीआई अचीवर्स के अध्यक्ष मृदुल डेका सहित जोन-25 व जोन-3 के 50 से अधिक शाखा अध्यक्ष मौजूद थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में ’वन डे नेशनल प्रेसिडेंट’ के चुनाव उपस्थित शाखा अध्यक्ष के बीच कराए गए, जिसमें जोन 25 से अरुण सरावगी व जोन 3 से सिद्धार्थ गुप्ता के बीच टाई रहा और अंत में लॉटरी के जरिए ’वन डे नेशनल प्रेसिडेंट’ का ताज अरुण सरावगी के सिर सजा।कार्यशाला को मनोरंजन बनाने के लिए कई तरह के रोमांच से जुड़ी प्रतियोगिता का भी आयोजित की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में विभिन्न शाखाओं ने नई परियोजनाओं का अनावरण किया, जिसमें सामूहिक विवाह, शिक्षा आदि शामिल हैं। जोन-25 में पहली बार आयोजित प्रेसिडेंशियल अकाडमी कार्यशाला को सफल बनाने के लिए कार्यकर्म संयोजक कृष्णा मिमानी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।जेसीआई अचीवर्स के अध्यक्ष मृदुल डेका ने बताया की आयोजन को सफल बनाने में आतिथ्य शाखा की निवर्तमान अध्यक्ष सरोज तिवारी, सचिव डॉ. रेश्मा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शुभम हरलालका, तरुण मोर, जयकिशन अजितसरिया, सुमित पोद्दार, करण अग्रवाल, निधी शर्मा, रुबी सेन, विनय अग्रवाल, वैभव गोयल, आशिष जालान, निखिल अग्रवाल सहित जेसीआई की विभिन्न शाखाओं का भरपूर सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here