जेसीआई अचीवर्स के आतिथ्य में ‘प्रेसिडेंशियल अकाडमी’ कार्यशाला शुरू . - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 17 February 2023

जेसीआई अचीवर्स के आतिथ्य में ‘प्रेसिडेंशियल अकाडमी’ कार्यशाला शुरू .

 

जोन-25 व जोन-3 के अंतर्गत 50 से अधिक शाखा अध्यक्ष ले रहे हैं हिस्सा


W7s news,,,,गुवाहाटी, 17 फरवरी। जेसीआई गुवाहाटी अचीवर्स के आतिथ्य में राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम के अंतर्गत आज से तीन दिवसीय ‘प्रेसिडेंशियल अकाडमी’ कार्यशाला का शुभारंभ शुक्रवार से हुआ। जेसीआई अचीवर्स के अध्यक्ष मृदुल डेका ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस कार्यशाला में जोन-25 व जोन-3 से 50 से अधिक शाखाओं के अध्यक्ष इसमें हिस्सा ले रहें हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वक्ता दीपक नहार के अलावा सह वक्ता विशाल सेठ, मनिष खाटुवाला व चेयरमैन भारथ एन आचार्य, जेसीआई जोन-25 के अध्यक्ष बिजय कुमार अग्रवाल व जेसीआई जोन-3 के अध्यक्ष अभिनव चौरसिया, कार्यक्रम संयोजक कृष्णा मिमानी सहित जून 25 के पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति


में कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया गया। जेसीआई अचीवर्स के अध्यक्ष मृदुल डेका ने अपने स्वागत संबोधन में सभी अतिथियों सहित शाखा अध्यक्षों का स्वागत किया।  तत्पश्चात मुख्य वक्ता दीपक नहार, चेयरमैन भारथ एन आचार्य, जेसीआई जोन-25 के अध्यक्ष बिजय कुमार अग्रवाल व जेसीआई जोन-3 के अध्यक्ष अभिनव चौरसिया ने भी उद्घाटन सत्र को भी संबोधित किया। इस इस मौके पर श्वेता सोमानी, राजेश गंगवाल, यमली पाडू, ऋषभ जैन, ईशा गंगवाल, गुंजन हरलालका, दीपक भजनका सहित जेसीआई के कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यकर्म संयोजक श्री मिमानी ने बताया कि जेसीआई अचीवर्स के आतिथ्य में पहली बार जोन 25 में आयोजित हो रही ‘प्रेसिडेंशियल अकाडमी’ कार्यशाला के दौरान उपस्थित 50 से अधिक जेसीआई शाखा अध्यक्षों को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण के अलावा कई महत्वपूर्ण एवं बारीकी जानकारी प्रदान की जाएगी, जो आगे चलकर उनके सफल कार्यकाल की एक नई इबादत लिखने में कामयाब रहेगी। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. सरोज तिवारी ने बताया कि इस कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए असम सहित पूर्वोत्तर के अलावा कोलकाता, रांची, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न स्थानों से शाखा अध्यक्ष पहुंचे हैं। जेसीआई अचीवर्स की सचिव डॉ. रेश्मा अग्रवाल ने बताया कि समापन समारोह के मौके पर 19 फरवरी को जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके कार्थिके मौजूद रहेंगे। जेसीआई अचीवर्स के कोषाध्यक्ष शुभम हरलालका ने बताया कि कार्यशाला को सफल बनाने में सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here