इंटिरियर्स सॉल्यूशन के मोबाइल एप्प व वेबसाइट में जुड़े नए आयाम - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday 11 April 2023

इंटिरियर्स सॉल्यूशन के मोबाइल एप्प व वेबसाइट में जुड़े नए आयाम


 



W7s news,,,,गुवाहाटी । तेज़ी से डिजिटल की ओर अग्रसर हो रहे असम सहित पूर्वोत्तर के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इंटिरियर्स सॉल्यूशन (आईएस) नामक मोबाइल एप्प व वेबसाइट में कई नए आयाम जोड़े गए हैं। इसकी विधिवत घोषणा यहां आयोजित रंगारंग समारोह में की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ हेमंत विश्व शर्मा के आह्वान पर प्री-रंगाली बिहू कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, एवं असम के वीर योद्धाओं एवं महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित संरक्षकों व सलाहकारों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सलाहकारों द्वारा इंटिरियर्स सॉल्यूशन (आईएस) नामक मोबाइल एप्प व वेबसाइट में जुड़े नए आयाम की घोषणा करते हुए औपचारिक रूप से लॉन्च किया।इंटिरियर्स सॉल्यूशन के सलाहकार मंडली में आर्किटेक्ट अमिताभ शर्मा, अरुप कुमार दास, बुद्धिन बरठाकुर, देवाशीष चक्रवर्ती, एचके राजखोवा, पंकज फूकन, रितुल शर्मा, संतोष बंका, इंजीनियर जेएन खटनायर, इंटेयिर डिजाइनर आशीष अग्रवाल, बासोबी बोस, किशन अग्रवाल, बिल्डर दीपज्योति बरुवा, गोविंद खेतान, कैलाश चंद लोहिया, कमल कुमार जैन, मनोज जालान, पीके शर्मा, रितेश बावरी, संजय खेतावत, सुशील पंसारी सहित कई सलाहकार शामिल थे।इंटिरियर्स सॉल्यूशन के संस्थापक सिद्धार्थ नवलगड़िया व संदीप अग्रवाल ने बताया कि मोबाइल एप्प की बढ़ती लोकप्रियता, लोगों की मांग एवं आम जनता की सुविधा को देखते हुए एप्प व वेबसाइट में कई अन्य श्रेणियों को जोड़ा गया है, जिससे इंटिरियर्स सॉल्यूशन वृहद रूप ले चुका है। पहले जहां इंटिरियर्स सॉल्यूशन के एप्प व वेबसाइट में घर के भीतर की आंतरिक साज-सज्जा संबंधी जानकारी उपलब्ध थी। मगर अब एक्सट्रिरियर से जुड़ी श्रेणियों को भी शामिल किया गया है। इनमें सीमेंट, टीएमटी बार, सीमेंट फाइबर बोर्ड, एलुमिनिमय डोर एंड विंडोज, आरकिटेक्ट, इंटिरियर डिजाइनर्स, वास्तु कंसलटेंट, बिल्डर्स, रियल स्टेट एजेंट, स्टार्टअप आदि शामिल हैं।इस अवसर पर आईआईए असम शाखा, एरिडा आदि के योगदानो सहित असम के युवा स्टार्टअपो का अभिनंदन किया गया।उन्होंने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि किसी भी तरह के घर दफतर सहित निर्माण कार्य के लिए लोगों को जगह जगह भटकना पड़ता था। लोगों की इस समस्या से मुक्त करने के उद्देश्य से एक वर्ष पूर्व इंटिरियर्स सॉल्यूशन का मोबाइल एप्प व वेबसाइट लॉन्च किया गया था। आम जनता से मिले आपार समर्थन तथा उनकी सलाह का सम्मान करते हुए इंटिरियर्स सॉल्यूशन में यह नए आयाम जोड़े गए, ताकि लोगों को एक क्लिक पर बाहरी एवं आंतरिक निर्माण व साज-सज्जा से जुड़ी सभी वस्तुएं उपलब्ध हो सकें।इंटिरियर्स सॉल्यूशन मोबाइल एप्प अब गुगल प्लेस्टोर व एप्पल के आईओएस प्लेटफॉर्म में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है, जो पूरी तरह निःशुल्क है।उन्होंने बताया कि इंटिरियर्स सॉल्यूशन नामक मोबाइल एप्प पूर्वोत्तर का पहला इंटिरियर व एक्सटिरियर प्रोडक्टस वेबसाइट तथा मोबाइल एप्प है, जिसके जरिए ग्राहकों को निर्माण से संबंधित सामग्री हेतु कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। कम शब्दों में कहें तो मोबाइल फोन पर एक क्लिक करने पर सभी जानकारी घर बैठे हासिल व जरूरत अनुसार ऑर्डर किए जा सकते हैं। सपने आपके जिसे हकीकत में इंटिरियर्स सॉल्यूशन तब्दील करेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here