बुटीक्स ऑफ इंडिया की दो दिवसीय ‘समर एडिशन’ का समापन आज - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 29 June 2023

बुटीक्स ऑफ इंडिया की दो दिवसीय ‘समर एडिशन’ का समापन आज


 



W7s news,,,गुवाहाटी । रिमझिम बरसात के बीच वृहस्पतिवार से खानापाड़ा स्थित होटल ताज विवांता में शुरू हुए बुटीक्स ऑफ इंडिया (बीओआई) के तत्वावधान में 35वां ‘समर एडिशन’ नामक एग्जिबिशन का समापन शुक्रवार को होगा। बीओआई के संस्थापक तथा सीईओ संजय अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी सह बिक्री का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में एएम समूह की अध्यक्ष डॉ. अक्षता नारायण व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शांताश्री एम भुयां ने बृहस्पतिवार को किया। इस मौके पर लेडीज सर्कल इंडिया की एरिया 14 की चेयरपर्सन वंदना अग्रवाला, गुवाहाटी सिटी लेडीज सर्कल 159 की चेयरपर्सन रेबेका अग्रवाला, निर्वाचित अध्यक्ष स्वेता ढांढ़रिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। अग्रवाल ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर आयोजित इस फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जिबिशंस में युवती एवं महिलाओं को लेटेस्ट ट्रेंड के फैशनेवल कपड़े से लेकर आभूषण व एसोसरिज एक छत तले उपलब्ध हैं। बुटीक्स ऑफ इंडिया के इस फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जिबिशन में देश के विभिन्न हिस्सों से 65 से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे। जहां देश की कई नामी गिरामी डिजाइनरों द्वारा तैयार किए गए परिधान, आभूषण सहित घरेलू साज- सज्जा की वस्तुएं उपलब्ध हैं।देश भर के प्रीमियम ब्रांडों के साथ फैशन में स्थानीय स्वाद को ध्यान में रखते हुए इस बार एग्जिबिशंस में शायंती घोष डिजाइनर स्टुडियो, जयपुर से परिना ज्वेल्स, चेक दिल्ली, मुंबई से औरा क्रिएशन, सावनसुखा, डिजाइयर बैंगलोर, पलसानी ज्वेलर्स सहित कई नामी ब्रांड अपने नए कलेक्शन के साथ हिस्सा ले रहे हैं।  उन्होंने कहा कि बीओआई की इस दो दिवसीय प्रदर्शनी सह बिक्री में युवतियों एवं महिलाओं के लिए लेटेस्ट ट्रेंड के कलेक्शन की भरमार हैं। उनका मानना है कि बीओआई न केवल खरीदारी करने की जगह है, बल्कि कई छोटे नवोदित उद्यमियों के लिए एक व्यापार मंच भी है, जो जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं। दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क है तथा इसका समापन शुक्रवार को होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here