जयपुर के जेकेजे ज्वेलर्स के कलैक्शन ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday 29 June 2023

जयपुर के जेकेजे ज्वेलर्स के कलैक्शन ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं


 

अगामी त्योहारों व वैवाहिक मौसम को देखते हुए यूनिक कलेक्शन उपलब्ध



W7s news,,,,गुवाहाटी । जयपुर की सबसे लोकप्रिय व प्रसिद्ध ज्वेलरी ब्रांड में से एक जेकेजे ज्वेलर्स की ओर से गुवाहाटी में पोलकी ज्वेलरी एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। खानापाड़ा स्थित होटल ताज विवांता में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी को ग्राहकों ने खूब सराहा। आज जेकेजे ज्वेलर्स के शुभारंभ के मौके पर प्रमोद कुमार मोसून, सुशीला देवी मोसून, जतिन मोसून, राहुल मोसून, दीपिका मोसून आदि मौजूद थे। जेकेजे ज्वेलर्स की ओर से अपने एक्सक्लूसिव आभूषणों के कलेक्शन व डिजाइन के साथ लगाई गई है। प्रदर्शनी में इस बार स्थानीय असमिया टेस्ट को भी ध्यान में रखते हुए कलेक्शन मौजूद हैं।इस सिलसिले में जेकेजे ज्वेलर्स के जतिन मोसून ने बताया कि पीछले बार ग्राहकों से मिले जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए इस बार पहले से ज्यादा व हर रेंज के आभूषण उपलब्ध है। यहां के लोग व उनकी चॉइस की भी दात देनी होगी। हमरे कलैक्शन को यहां के ग्राहकों ने खूब सराहा और खरीददारी भी की। उन्होंने बताया कि इस बार गुवाहाटी में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में डायमंड और पोल्की के एकया कलेक्शन प्रस्तुत किए गए, जो अपने आप में एक हैं। आगामी त्यौहार एवं वैवाहिक सीजन को ध्यान में रखते हुए कई पोल्की व जड़ाऊ के यूनिक कलेक्शन भी गुवाहाटी की प्रदर्शनी में पेश किए गए हैं, जो चुनिंदा पेशेवर कारीगरों द्वारा तराशी गई हैं।हमारा मानना है कि हर लड़की व महीला अपने आप में एक सेलिब्रिटी है और अपने आपको एक सेलिब्रिटी की तरह ही हमरे आभूषण पहनने के बाद महसूस करती है।उन्होंने कहा की जेकेजे ज्वेलर्स 1868 में स्थापित एक विश्वसनीय ब्रांड है, जिसके जयपुर में तीन शोरूम है। यह शोरूम एमआई रोड, मानसरोवर और विद्याधर नगर में स्थित हैं, जहां देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं और अपने पसंदीदा आभूषणों की खरीदारी उचित दरों पर करते हैं। जेकेजे ज्वेलर्स की स्थापना सत्यनारायण मोसुन ने की थी। आज जेकेजे ज्वेलर्स की बागडोर उनके भाई श्याम सुंदर, प्रमोद सहित उनके पुत्र पुखराज, सुनील, अनिल, जतिन, चेतन, जय मोसुन संभाल रहे हैं। उन्होंने सभी गुवाहाटी वासियों से आह्वान किया कि वह लोग होटल ताज विवांता पहुंचे और उनके कलेक्शन को देखें। साथ ही गुवाहाटीवासी जयपुर आकर जेकेजे ज्वेलर्स के शोरूम में कलेक्शन को देखें एवं खरीदारी कर अपने खास मौकों को और यादगार बनाएं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here