कमजोर वर्ग को त्यहारो पर लायंस क्लब का तोहफा - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday 22 September 2023

कमजोर वर्ग को त्यहारो पर लायंस क्लब का तोहफा


 

सोनाराम खेल मैदान में आज से दो दिवसीय नि:शुल्क "लायंस हाट बाजार-2"


W7s news,,,गुवाहाटी 22 सितंबर। समाज व मानव सेवा के कार्य में हमेशा तत्पर रहने वाली संस्था लाइंस क्लब जिला 322जी की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं जरूरतमंद लोगों के लिए "लायंस हाट बाजार-2" का आयोजन किया जा रहा है। "लायंस हाट बाजार-2" के चेयरमैन बिजय हरलालका ने बताया कि आगामी 23 व 24 सितंबर को भरलूमुख स्थित सोनाराम खेल मैदान में दो दिवसीय "लायंस हाट बाजार-2" का आयोजन किया जाएगा, जहां आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोग नि:शुल्क खरीदारी पूरे सम्मान के साथ कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब की विभिन्न शाखाओं के माध्यम से करीब 5000 से अधिक लोगों को नि:शुल्क कूपन बुक का वितरण किया गया है, जिसके जरिए करीब 10000 लोग लाभान्वित होंगे। प्रत्येक बुक में 2000 मूल्य के कूपन मौजूद है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद करीब 25 स्टॉल में अपनी व अपने परिवार की जरूरत अनुसार वस्तुएं उसकी कीमत अनुसार कूपन देकर खरीद सकता है। इसके पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आगामी दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व से पूर्व खुशियां बाटना हैं। देखा गया है कि बहुत से ऐसे लोग व परिवार है जो मुफ्त में दी गई वस्तुएं नहीं लेना चाहते। ऐसे में "लायंस हाट बाजार-2" के माध्यम से हम उन्हें यह महसूस करना चाहते हैं की वे जो भी सामान खरीद रहे उसका वे लोग कूपन के माध्यम भुगतान कर रहे हैं।  लायंस 322 जी की वीडीजी प्रथम श्रीमती सीमा गोयनका ने कहा कि "लायंस हाट बाजार-2" का आयोजन गुवाहाटी स्थित लायंस क्लब की 26 शाखाओं के  सामूहिक प्रयासों एवं सहयोग से किया जा रहा है। "लायंस हाट बाजार-2" का उद्घाटन कोलकाता से पधारे लायंस 322 के मल्टीपल जीएसटी समन्वयक राजकुमार अग्रवाल एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्मल कुमार भूरा, शनिवार को करेंगे। वीडीजी द्वितीय पंकज पोद्दार ने बताया कि "लायंस हाट बाजार-2" में खरीदारी के अलावा कमजोर वर्ग के लोगों के लिए लायंस क्लब ऑफ़ गुवाहाटी उमंग के द्वारा की नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा मारवाड़ी हॉस्पिटल व लायंस आई हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, ताकि खरीदारी करने आने वाले लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करने के अलावा भरपेट भोजन भी कर सके। वितरित किए गए प्रत्येक कूपन बुक में दो लोग प्रवेश कर सकते हैं और उनके खाने के कूपन भी उसी में ही मौजूद रहेंगे।

पूर्व जिलापाल सुधीर चौधरी ने बताया कि वहां मौजूद 25 स्टालों में पुरुष, महिलाएं व बच्चों के लिए कपड़े, बर्तन, खिलौने, सर्द गर्म कपड़े, जूते, चप्पल सहित घरेलू उपयोगी वस्तुओं के स्टॉल मौजूद रहेंगे। अर्थात जिसको जो जरूरत की चीज चाहिए वह उक्त स्टॉल में पहुंचकर अपने पास मौजूद कूपन देकर वह सामान घर ले जा सकता है। वरिष्ठ लायंस सदस्य मनोज भजनका ने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2019 में "लायंस हाट बाजार" का आयोजन किया गया था, जो काफी सफल रहा था। उसी की तर्ज पर इस बार "लायंस हाट बाजार-2" का आयोजन किया जा रहा है। लायंस 322जी के जीएसटी समन्वयक दिलीप सराफ ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लायंस क्लब की सभी 21 शाखाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here