पहले ही दिन लायंस हाट बाजार 2.0' में उमड़ा जन सैलाब - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 24 September 2023

पहले ही दिन लायंस हाट बाजार 2.0' में उमड़ा जन सैलाब


 

सोनाराम फील्ड में करीब 4000 जरूरतमंद परिवारों ने पूरे सम्मान के साथ की निशुल्क खरीदारी


W7s news,,,गुवाहाटी, : लायंस डिस्ट्रिक्ट 322 जी के अंतर्गत गुवाहाटी स्थित 21 लायंस क्लबों के संयुक्त तत्वाधान में 'लायंस हाट बाजार-2.0' का शुभारंभ भरलुमुख स्थित सोनाराम खेल मैदान में शनिवार को हुआ

लायंस क्लब के इस मेगा मानव सेवा परियोजना 'लायंस हाट बाजार-2.0' के पहले दिन जन सैलाब उमड़ पाड़ा, जो कार्यक्रम की अपार सफलता व लोकप्रियता को दर्शाता है। पहले दिन करीब 4000 परिवारों से आए करीब 5000 लोगों ने पूरे सम्मान के साथ निशुल्क वितरित किए गए कूपन के माध्यम से अपनी जरूरत अनुसार खरीदारी की। जरूरतमंद लोगों ने कपड़े, बेडशीट, खिलौने, जूते चप्पल सहित अन्य घरेलू सामग्री आदि की जमकर खरीदारी की इस दौरान सभी के चेहरे खुशी से खिले हुए नजर आए। 


इससे पूर्व इस परियोजना का उद्घाटन लायंस 322 मल्टीपल जीएसटी समन्वयक राज कुमार अग्रवाल ने लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी के गवर्नर निर्मल कुमार भूरा, वीडीजी-1 सीमा गोयनका, वीडीजी-2 पंकज पोद्दार, लायंस हाट बाजार के अध्यक्ष बिजय हरलालका, सलाहकार मनोज भजनका सहित पूर्व लायंस जिलापाल, सभी लायंस क्लब के सदस्यों तथा अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया।


मुख्य अतिथि राज कुमार अग्रवाल ने परियोजना का उद्घाटन करते हुए लायंस डिस्ट्रिक्ट 322 जी के सभी क्लब सदस्यों के प्रयासों की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने प्रोजेक्ट चेयरमैन बिजय हरलालका और सभी सह-चेयरमैन रितु बंका, प्रमोद हरलालका, महेश शर्मा, सनोज अग्रवाल, संजय संथोलिया, अशोक गोयल, प्रभा कोठारी और विशाल बेरीवाल के साथ-साथ इससे जुड़े सभी लायंस क्लबों की कड़ी मेहनत की भी सराहना की। 


लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 322 जी निर्मल कुमार भूरा ने सभी 21 लायंस क्लबों के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने पिछले तीन महीनों से लगातार काम किया और शहर भर के विभिन्न दानदाताओं से सभी कपड़े, बर्तन, खिलौने और घरेलू सामान एकत्र किए और उनके आधार पर सामग्रियों को अलग किया। 


लायंस हाट बाजार 2.0 के प्रोजेक्ट चेयरमैन बिजय हरलालका ने बताया की हमने गुवाहाटी क्षेत्र और उसके आसपास के जरूरतमंद लोगों को 'लायन करेंसी' नामक मुफ्त कूपन का वितरण किया। प्रत्येक कूपन बुक में 2000 मूल्य के कूपन मौजूद है। इस मुद्रा का उपयोग लोग अपनी पसंद और जरूरत के उत्पाद खरीदने के लिए कर सकते हैं। लगभग 5000 कूपन पुस्तकें वंचितों और जरूरतमंद लोगों के बीच निःशुल्क वितरित की गई हैं। 


पूर्व लायंस जिलापाल सुधीर चौधरी ने बताया कि आयोजन स्थल पर लगभग 25 स्टॉल के माध्यम से लोगों ने अपनी जरूरत अनुसार खरीदारी की। पहले दिन आज लगभग 4000 जरूरतमंद परिवारों ने लायंस करेंसी के माध्यम से बिल्कुल नि:शुल्क खरीदारी की।


लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग द्वारा फीड द हंगर कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क भोजन भी कराया गया, जिसका लाभ हजारों की संख्या में लिया। इसके अलावा आयोजन स्थल पर मारवाड़ी हॉस्पिटल और लायंस आई हॉस्पिटल के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया। 

लायंस वीडीजी प्रथम सीमा गोयनका व वीडीजी द्वितीय पंकज पोद्दार ने बताया कि विशाल परियोजना को सफल बनाने के लिए लायंस क्लब की सभी 21 शाखाओं के सभी सदस्य भरपूर सहयोग दे रहे हैं।

लायंस हाट बाजार के मुख्य सलाहकार मनोज भजनका ने बताया कि दो दिवसीय लायंस हाट बाजार का समापन 24 सितंबर रविवार को सोनाराम फील्ड में किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here