आदाबाड़ी मे स्लीक मॉड्यूलर किचन व वार्डरोब शोरूम का उद्‌घाटन - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 29 September 2023

आदाबाड़ी मे स्लीक मॉड्यूलर किचन व वार्डरोब शोरूम का उद्‌घाटन


 


W7s news,,,गुवाहाटी, 29 सितंबर। देश की अग्रणी मॉड्यूलर किचन निर्माता कंपनी स्लीक की ओर से पूर्वोत्तर में एक्सक्लुसिव मॉड्यूलर किचन व वार्डरोब के शोरूम का शुभारंभ किया। महानगर के आदाबाड़ी मस्जिद के पास समीर कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल्ले स्थित स्लीक मॉड्यूलर किचन व वार्डरोब का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि तथा असमिया फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री वर्षा रानी बिशाया ने किया। इस मौके पर शोरूम के प्रमुख तथा प्रख्यात इंटीरियर डिजाइनर प्रकाश अग्रवाल सहित कई गणमन्य लोग मौजूद थे।उद्‌घाटन के मौके पर अभिनेत्री वर्षा रानी बिशाया ने कहा कि लोकप्रिय इंटीरियर फोरम की ओर से स्लीक मॉड्यूलर किचन व वार्डरोब के शोरूम के खुलने से गृहणियों की रसोई संबंधी सभी समस्याओं का हल अब एक ही छत तले हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी महिला अपने सपनों के घर की कल्पना करती है तो उसकी प्राथमिकता किचन होती है, जो परिवार के सभी लोगों को स्वस्थ रख सके। इस अवसर पर शोरूम के प्रोपराइटर तथा जाने-माने इंटीरियर डिजाइनर प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि स्लीक मॉड्यूलर किचन व वार्डरोब के एक्सक्लुसिव शोरूम खोलने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रसोई ही नही बल्कि सम्पूर्ण घर से संबंधित सभी वस्तुएं एक छत तले उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी के साथ-साथ पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में ग्राहकों की मांग अनुसार स्लीक मॉड्यूलर किचन व वार्डरोब को तैयार कराने में हम सक्षम हैं। स्लीक ब्रांड की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि इसमें वारंटी, स्थायित्व, गुणवत्ता से लैस है जो किसी भी अन्य कंपनी में तीनों चीजें एक साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में हम अपने प्रतिष्ठित ग्राहकों के लिए शुरुआती छूट दे रहे हैं, जो एक सीमा तक की खरीददारी पर लागू है। श्री अग्रवाल का कहना है कि हम अपने ग्राहकों के बजट अनुसार मॉड्यूलर किचन, वार्डरोब व एक्सेसरीज प्रदान करने में पूरी तरह सक्षम है। इसके अलावा फिटेड फर्नीचर की श्रेणी में क्रॉकरी यूनिट, टीवी यूनिट, मंदिर, स्टडी टेबल आदि भी उपलब्ध है। इस अवसर जानी मानी इंटीरियर डिजाइनर कोमल गोदुका, कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक (मार्केटिंग ) अनुज गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक (बिक्री) ज्योतिर्मय सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here