W7s news,,,गुवाहाटी 29 सितंबर : देश के अन्य हिस्सों सहित पूर्वात्तर के प्रवेश द्वार गुवाहाटी में भी जीप इंडिया ने एमवाई24 कंपास मॉडल का नया वेरिएंट आज लॉन्च किया। महानगर के आर जी बरुआ रोड स्थित महेश मोटर्स में युवा व्यवसाय मोहित अग्रवाल ने इस नए मॉडल का अनावरण किया। इस मौके पर साहिल अग्रवाल यमन अग्रवाल ध्रुव अग्रवाल सहित अन्य गण मान्य लोग मौजूद थे।
उन्होंने बताया की जीप इंडिया ने भारत के लिए खास एमवाई24 कंपास मॉडल 9 स्पीड ऑटोमेटिक डीजल लॉन्च की है। जीप इंडिया के मुताबिक ये कंपास एटी पोर्टफोलियो में भारत की मांग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जीप कंपास नौ स्पीड एटी डीजल है। इसमें 4x2 कंफीग्रेशन है, जिसे खासतौर पर भारत के लिए लॉन्च और डेवलप किया गया है। अग्रवाल के मुताबिक ये नया वर्जन बेहतरीन परफॉर्मेंस, बिना किसी रुकावट के गीयर शिफ्ट्स, बेहतरीन क्षमता और चुस्त ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा। नए वेरिएंट में कई नए फीचर्स जैसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, पानोरेमिक सनप्रूफ और कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन फीचर्स मीडियम रेंज में मिलेगा. जीप कंपास की शुरुआती कीमत 20.49 लाख रुपए है। ऑटोमेटिक रेंज का एक्स शोरूम प्राइज 23.99 लाख रुपए है। कंपास का ये नया वर्जन पहले से 20 फीसदी यानी लगभग छह लाख रुपए सस्ता है, जिससे ग्राहकों का फायदा होगा।नया जीप कंपास 5 वेरिएंट जैसे इनमें स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड+, लिमिटेड और मॉडल एस है। इनमें से लॉन्गिट्यूड प्लस का पेनोरोमिक सनरूफ है। वहीं ये सीएसयूवी 7 रंगों और 3 पावरट्रेन 4x2 एटी, 4x4 एटी, 4x2 एमटी में उपलब्ध हैं। अब जीप कंपास लिमिटेड का नया ब्लैक शार्क एडिशन है। इसमें सभी ब्लैक इंटीरियर और इग्नाइट रेड हाइलाइट्स है, जिसमें अलॉय व्हील्स है। इंटीरियर पूरा ब्लैक है। इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन है, जिसमें नौ स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है। जीप के मुताबिक नए मॉडल में 16.2 किमी प्रति लीटर फ्यूल क्षमता है। एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर की स्प्रिंट केवल 9.8 सेकंड में पूरा कर लेता है।
No comments:
Post a Comment