राज्य की प्रथम महिला अनीता कटारिया ने किया आठगांव में एचएम ट्रेडर्स 2 का शुभारंभ - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 31 October 2023

राज्य की प्रथम महिला अनीता कटारिया ने किया आठगांव में एचएम ट्रेडर्स 2 का शुभारंभ


 

W7s news,,गुवाहाटी 30 अक्टूबर। पिछले दो दशकों से प्लाईवुड एवं लैमिनेट्स के कारोबार में ग्राहकों की कसौटी पर खरा उतरने वाले एचएम ट्रेडर्स ने आठगांव में अपने दूसरे स्टोर का उद्घाटन किया। राज्य की प्रथम महिला श्रीमती अनीता कटारिया ने सोमवार को आठगांव के बरभुइयां कॉम्प्लेक्स स्थित एचएम ट्रेडर्स 2 का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती कटारिया ने स्टोर के मालिक भंसाली परिवार को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई की आने वाले समय में भी एचएम ट्रेडर्स, ग्राहकों को पहले से और बेहतर सेवा उपलब्ध कराएगा। इस मौके पर स्टोर के प्रमुख मांगीलाल भंसाली, मंजू भंसाली, गौतम भंसाली, रश्मि भंसाली सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान श्री भंसाली ने कहा कि 400 वर्ग फुट में फैले इस नए स्टोर के माध्यम से वे खुदरा ग्राहकों को उचित मूल्य पर प्लाईवुड व लैमिनेट उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा की इस नए स्टोर में प्लाईवुड, लेमिनेटस के अलावा कैरिसिल किचन अप्लायंसेज, एक्सक्लूजिव हैंडल लॉक आदि उपलब्ध है। मालूम हो कुमारपाड़ा स्थित एचएम ट्रेडर्स के पास तेजस प्लाई, प्लाई स्टोरी, रॉयल टच लग्जरी लैमिनेट्स, सत्यम लैमिनेट्स, वेलस्पन सीपीसी फ्लोरिंग, एक्सक्लूसिव हैंडल्स की डिस्ट्रिब्यूशन हैं। इसके अलावा एचएम ट्रेडर्स सेंचुरी प्लाई के चैनल पार्टनर हैं। नए स्टोर में प्लाईवुड, लेमिनेट्स, हार्डवेयर फिटिंग्स आदि से जुड़ी सभी वस्तुएं एक छत तले उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here