सोनाराम फील्ड में रोटरी स्मार्ट सिटी का डांडिया 19 से - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 19 October 2023

सोनाराम फील्ड में रोटरी स्मार्ट सिटी का डांडिया 19 से


 


गरबा उत्सव में कई बॉलीवुड सितारे करेंगे शिरकत


W7s news,,,गुवाहाटी 18 अक्टूबर। नवरात्र के मौके पर महानगर वासियों को गुजरात के पारंपरिक गरबा व बॉलीवुड गीतों पर थिरकाने के लिए 6 दिवसीय गरबा उत्सव का भव्य आयोजन बृहस्पतिवार से किया जा रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष विनय डीडवानिया ने बताया कि बृहस्पतिवार को नवरात्र डांडिया रास कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निलेश अग्रवाल विधिवत करेंगे। इस दौरान एजी सतीश कसेरा, अनुराग जैन सहित समाज के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।

रोटरी क्लब गुवाहाटी स्मार्ट सिटी के तत्वाधान में माहेश्वरी युवा संगठन, रोटरेक्ट क्लब ऑफ रोंगली गुवाहाटी व औरा एंटरटेनमेंट के सहयोग से 6 दिवसीय नवरात्रि डांडिया रास का आयोजन 19 से 24 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड वह छोटे पर्दे के कलाकार गुवाहाटी वासियों के साथ जमकर गरबा व डांडिया नृत्य करेंगे। कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति से जुड़े सभी संगठनों की एक सभा आयोजित की गई, जिसमें सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम संयोजक रवि अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर जाने माने कलाकार गुरमीत चौधरी, देबीना बनर्जी, सुधांशु पांडे, मंडलसा शर्मा, गौरव खन्ना, प्रिया भट्टाचार्य व सहज घोषाल के अलावा शुभाआरम नमक बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे। यह सभी कलाकार आयोजन के दौरान अलग-अलग दी सोनाराम खेल मैदान उपस्थित रहेंगे।  महानगर वासियों को डांडिया नृत्य पर थिरकाने के लिए डीजे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे। सहसंयोजक मानस मजूमदार ने बताया कि बताया कि इस आयोजन से आय होने वाली संपूर्ण राशि को रोटरी क्लब अपने विभिन्न सामाजिक गतिविधियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में व्यय करेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here