पश्चिम बोरागांव में कामाख्या मोटर्स के नए शोरूम का उद्घाटन - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 17 October 2023

पश्चिम बोरागांव में कामाख्या मोटर्स के नए शोरूम का उद्घाटन


 

कम मूल्यों पर खरीदे आलीशान सेकंड हेड गाडियां 



W7s news,,,गुवाहाटी, 15 अक्टूबर। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र से पिछले तीन दशकों से जुड़े कामाख्या मोर्ट्‌स लोगों के विश्वास का प्रतीक बन चुका हैं और अपनी इसी ग्राहकों के बीच विश्वसनीयता के बल पर अपने तीसरे शोरूम का आज शुभारंभ किया। राष्ट्रीय राजमार्ग के पश्चिम बोरागांव स्थित इस नए शोरूम का उद्‌घाटन श्रीमती संतोष खेतान ने फीटा काट कर विधिवत किया। इस मौके पर शोरूम के निदेशक अनिल खेतान, विकास खेतान, विशल खेतन, विनीत खेतान सहित अन्य गणमन्या लोग मौजूद थे। शोरूम के निदेशक अनिल खेतान ने बताया कि हमारे इस नए शोरूम में सभी कंपनियों की सेकेंड हैंड कार ग्राहकों की मांग के अनुसार उपलब्ध है। हमारे यहां मारुति, हुंडई, महिंद्रा, टाटा, टोयोटा, रेनॉल्ट आदि जैसी सभी प्रतिष्ठित कंपनियों की सेकेंड हैंड कार बेहतर कंडीशन में उचित मूल्यों पर उपलब्ध हैं। केवल यही नहीं ऑडी, मर्सिडीज आदि लक्जरी सेकंड हैंड कारे भी मौजूद हैं। हमारा शोरूम खासतौर पर उन लोगों के लिए खास है जो नई कार खरीदने में असमर्थ हैं। ऐसे लोगों के लिए सेकेंड हैंड कारें उपलब्ध हैं। जिसकी शुरुआती कीमत महज दो लाख रुपये है। उन्होंने आगे कहा कि बहुत जल्द हम कार सर्विसिंग सुविधा भी शुरू करने जा रहे हैं। हम अपने ग्राहकों को कार पंजीकरण, पुनर्वित्त बीमा आदि जैसी सुविधाएं भी प्रदान करते हैं।

श्री खेतान ने कहा कि हर महीने जितनी नई कारें बिकती हैं, उसकी तुलना में पुरानी कारें दोगुनी बिक जाती हैं। ऐसे में असम में पुरानी कारों का बाजार बहुत बड़ा है और ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें पश्चिम बोरागांव में अपना तीसरा शोरूम खोलकर खुशी हो रही है। इस अवसर पर युवा व्यवसायी विकाश खेतान ने कहा कि यहां फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे ग्राहकों को यहां वहां भटकना न पड़े। युवा कारोबारी विशाल खेतान ने बताया कि जिन ग्राहकों को फाइनेंस की जरूरत है और उन्हें कार फाइनेंस कराने में कोई दिक्कत नहीं हो, उनके लिए एचडीएफसी बैंक, टाटा कैपिटल, आईडीएफसी, महिंद्रा फाइनेंस बजाज फाइनेंस लिमिटेड, चोला मंडलम आदि के प्रतिनिधि शोरूम में उपलब्ध रहते हैं।  युवा कारोबारी विनीत खेतान ने बताया कि पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त के अलावा एक्सचेंज की सुविधा भी उपलब्ध है। हम एक्सीडेंटल और बैंक नीलामी वाली कार ना ही खरीदते हैं और ना ही बेचते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम पिछले 30 साल से इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। और ग्राहकों को सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए हम पर भरोसा का प्रतीक बन चुके है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here