अगामी त्योहारों व वैवाहिक मौसम को देखते हुए यूनिक कलेक्शन उपलब्ध
W7s news,,,गुवाहाटी । जयपुर की सबसे प्रसिद्ध व लोकप्रिय ज्वेलरी ब्रांड में से एक एसकेजे ज्वेलर्स अपने एंटीक आभूषणों की कलेक्शन के साथ इन दिनों गुवाहाटी में हैं। पलटन बाजार स्थित आशी अप्सरा में आयोजित रॉयल ज्वैलरी शो में उनका स्टॉल महिलाओं के बीच पहले ही दिन काफी लोकप्रिय रहा। इसकी मुख्य वजह पिछले 25 वर्षों का विश्वास हैं। उनके द्वारा निर्मित आभूषणों की एंटीक कलेक्शन वहा पहुंच रही हर महिलाओं को अपना दीवाना बना रही है। तीन दिवसीय प्रदर्शनी के निजी एसकेजे के काउंटर का शुभारंभ जाने माने समाजसेवी रामस्वरूप जोशी ने किया।
इस मौके पर एसकेजे ज्वेलर्स के प्रमुख संजय जोशी, प्रियंका जोशी,डॉ शालिनी शर्मा आदि मौजूद थे। एसकेजे ज्वेलर्स की ओर से अपने एक्सक्लूसिव आभूषणों के कलेक्शन व डिजाइन को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में इस बार स्थानीय असमिया टेस्ट को भी ध्यान में रखते हुए कलेक्शन मौजूद हैं। इस सिलसिले में एसकेजे ज्वेलर्स के संजय जोशी ने बताया कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए हर रेंज के आभूषण उनके यहां उपलब्ध है। हमारे कलैक्शन को यहां के ग्राहकों ने खूब सराहा और खरीददारी भी की। उन्होंने बताया कि इस बार गुवाहाटी में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी में अनकट डायमंड, पोल्की ओपन सेटिंग पोलकी, एंटीक व टेंपल ज्वेलरी के कलेक्शन प्रस्तुत किए गए, जो अपने आप में औरों से अलग हैं। आगामी त्यौहार एवं वैवाहिक सीजन को ध्यान में रखते हुए कई पोल्की के यूनिक कलेक्शन भी गुवाहाटी की प्रदर्शनी में पेश किए गए हैं, जो चुनिंदा पेशेवर कारीगरों द्वारा तराशी गई हैं। इसके अलावा युवा उदय जोशी व श्रेया शर्मा की देखरेख में आज की युवतियों की पसंद को ध्यान में रखते हुए मिनिमल्स ज्वेलरी के कलेक्शन भी उपलब्ध है, जिसे आभूषणों का प्रशिक्षण पा रहे युवा विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए हैं। श्री जोशी ने दावा किया की उनके यहां ज्वेलरी के 180 से अधिक एंटीक एवम् पोलकी डिजाइन है, जो बाजार में और कहीं नहीं मिलेंगे। एसकेजे को विभिन्न ज्वेलरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है, साथ ही हमारे द्वारा निर्मित डांसिंग डॉल रिंग को एशिया की बेस्ट डिजाइन का अवॉर्ड से नवाजा गया हैं।
उन्होंने सभी गुवाहाटी वासियों से आह्वान किया कि वह लोग आशी अप्सरा पहुंचे और उनके कलेक्शन को देखें। साथ ही गुवाहाटीवासी जयपुर आकर एसकेजे ज्वेलर्स के दो शोरूम में कलेक्शन को देखें एवं खरीदारी कर अपने खास मौकों को और यादगार बनाएं।
No comments:
Post a Comment