कलर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने विभिन्न उत्पादों का किया प्रदर्शन - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 7 February 2024

कलर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने विभिन्न उत्पादों का किया प्रदर्शन


 

W7s news,,,,गुवाहाटी 5 फरवरी: जेमा के तत्वाधान में पलटन बाजार के आशी अप्सरा में आयोजित "इलेक्ट्रोफेस्ट' एक्सपो में कलर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने  सह प्रायोजक के रूप में भागीदारी की एवं अपने इलेक्ट्रिकल उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन किया , जिसे ग्राहकों द्वारा इसे काफी सराहा गया। मुंबई स्थित कलर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शशि बियानी, सुरेश बियानी, मुकेश बियानी, वेद बियानी भी उपस्थित थे। कंपनी से आए श्री शशी बियानी ने मूल्यवान ग्राहकों के साथ बातचीत भी की।

कंपनी के पूर्वोत्तर में प्रमुख प्रभात चांडक ने बताया कि इन तीन दिनों के एक्सपो में ऑल इंडिया टेक्निकल हेड सुनीत कपूर, फैक्ट्री टेक्निकल हेड धीरेन राजपूत, सेल्स हेड कमल सोनी, सीनियर सेल्स रिप्रेजेंटेटिव (गुवाहाटी) हेमंत बियानी, सीनियर सेल्स एक्जीक्यूटिव पंकज मूंदड़ा, यश चांडक समेत संपूर्ण कलर्स की टीम उपस्थित थी।उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक चले इस इलेक्ट्रोफेस्ट एक्सपो में कलर्स स्विचस एंड एसेसरीज, वायर एंड केबल, एमसीबी, डीबी बॉक्स आदि की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर श्री प्रभात चांडक ने कहा कि कलर्स मुंबई की एक प्रसिद्ध कंपनी है, जो स्विच से लेकर बिजली के तारों , लाइट्स एवं बिजली के विभिन्न   सामानों की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण और उत्पादन करती है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में हमारे 300 से अधिक कलर्स चैनल पार्टनर हैं।  इनके जरिए कलर्स लोगों के घरों और दफ्तरों को खूबसूरत बना रहा है। एक्सपो में कलर्स के उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई, जिसमे बड़ी संख्या में डीलर, बिल्डर, आर्किटेक्ट, इलेक्ट्रीशियन तथा ग्राहकों ने स्टॉल का दौरा किया और उत्पादों की सराहना की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here