मधुमेह को रोकने के लिए जीवनशैली में बदलाव जरूरी ः राज्यपाल - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 20 March 2024

मधुमेह को रोकने के लिए जीवनशैली में बदलाव जरूरी ः राज्यपाल


 

आरएसएसडीआई असम चैप्टर के चेयरमैन डॉ. दिनेश अग्रवाल ने मधुमेह रोकथाम पर किए जा रहे कार्यों से कराया अवगत


W7s news,,,गुवाहाटी, । रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) के असम चैप्टर द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने गत शनिवार को दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आजरा स्थित होटल किरनश्री ग्रैंड में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में चिकित्सा शिक्षा, असम के निदेशक डॉ. अनूप कुमार बर्मन व गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीएन सेंटर निदेशक डॉ. बसंत बैश्य सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आरएसएसडीआई, असम चैप्टर के सचिव डॉ. संजीव मेधी के स्वागत भाषण से सम्मेलन का शुभारंभ किया। आरएसएसडीआई, असम चैप्टर के चेयरमैन डॉ. दिनेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री कटारिया सहित उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने मधुमेह की रोकथाम व आम जनता को जागरूक करने के लिए आरएसएसडीआई, असम चैप्टर द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में मधुमेह को रोकने के लिए आरएसएसडीआई, असम चैप्टर के चेयरमैन डॉ. दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मधुमेह को रोकने के लिए लोगों को अपनी जीवनशैली पर ध्यान देना होगा। वहीं डॉ. अनुप कुमार बर्मन व डॉ. बसंत वैश्य ने मधुमेह के विभिन्न कारकों का वर्णन किया। बैठक डॉ. संतोष अधिकारी के धन्यवाद ज्ञापित किया। दो दिवसीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आरएसएसडीआई, असम चैप्टर के चेयरमैन डॉ. दिनेश अग्रवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here