एनजीओ आरटीआई व एलसीआई ने दस कक्षाओं का कराया निर्माण
W7s news,,गुवाहाटी, 27 मार्च। राज्य के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के क्षेत्र में अपने अभूतपूर्व कार्य से राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बना चुके गैर सरकारी संगठन राउंड टेबल इंडिया (आरटीआई) व लेडीज सर्कल इंडिया (एलसीआई) के अंतर्गत गुवाहाटी गेटवे राउंड टेबल-240 (जीजीआरटी), गुवाहाटी गेटवे लेडीज सर्कल-158 (जीजीएलसी) के संयुक्त तत्वाधान में दस आरसीसी कक्षाओं का निर्माण कराया गया। मोरीगांव जिले के कपाहेड़ा गांव स्थित शंकरदेव विद्या निकेतन परिसर में आठ नवनिर्मित आरसीसी कक्षाओं के अलावा दो कक्षाओं का पुननिर्माण कर उसका उद्घाटन किया गया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के लिए एक-एक टॉयलेट ब्लॉक का भी निर्माण कराया गया, प्रत्येक टॉयलेट ब्लॉक में पांच कमोड लगाए गए हैं।
नवनिर्मित कक्षाओं के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि धरणी रंगनाथन, आरटीआई एरिया 7 के चेयरमैन पंकज भैया, आरटीआइ एरिया 14 के चेयरमैन पंकज अग्रवाल, एलसीआई एरिया 14 के चेयरमैन मेघा जालान, कोयंबटूर पेंटा एलसी 37 की चेयरपर्सन पूजा भैया के अलावा गुवाहाटी गेटवे राउंड टेबल 240, गुवाहाटी गेटवे लेडीज सर्कल 158, कोयंबटूर पेंटा राउंड टेबल 101, कोयंबटूर पेंटा लेडीज सर्कल 37 के सदस्यों सहित स्कूल के पदाधिकारी मौजूद थे। विद्यालय में कक्षाओं के निर्माण होने से सैकड़ों जरूरतमंद बच्चे लाभान्वित होंगे। साथ ही शैक्षिक सुविधाओं में सुधार के चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।
गुवाहाटी गेटवे राउंड टेबल 240 के चेयरमैन गौरव केजरीवाल ने कहा, हमें शंकरदेव विद्या निकेतन में इन कक्षाओं का निर्माण करके शिक्षा के माध्यम से स्वतंत्रता पहल में योगदान करने में काफी खुशी महसूस हो रही है। शिक्षा बच्चों को सशक्त बनाने और उन्हें उज्जवल भविष्य प्रदान करने की कुंजी है। इस परियोजना के माध्यम से, हमारा लक्ष्य इन विद्यार्थियों के जीवन पर स्थायी प्रभाव डालना और उनकी शैक्षिक यात्रा में योगदान देना है। जीजीएलसी 158 की चेयरपर्सन स्नेहा केजरीवाल ने कहा कि यह परियोजना धरानी रंगनाथन के उदार दान और कोयंबटूर पेंटा राउंड टेबल और लेडीज सर्कल के समर्थन के बिना संभव नहीं होता। इस प्रयास को वास्तविकता बनाने में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है और हम इस नेक काम में उनकी भागीदारी के लिए बहुत आभारी हैं।
No comments:
Post a Comment