ग्राहकों के लिए क्रिश्चियन बस्ती एल. गोपाल ज्वैलर्स प्रा. लि. की पेशकश - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday 18 April 2024

ग्राहकों के लिए क्रिश्चियन बस्ती एल. गोपाल ज्वैलर्स प्रा. लि. की पेशकश


 

एल. गोपाल ज्वैलर्स डिजिटल गोल्ड लॉन्च


W7s news,,गुवाहाटी, 17 अप्रैल। पूर्वोत्तर के सबसे लोकप्रिय एवं भरोसेमंद आभूषण ब्रांडों में से एक एल. गोपाल ज्वैलर्स प्रा. लि. (क्रिश्चियन बस्ती), ने आज ‘एल. गोपाल ज्वैलर्स डिजिटल गोल्ड’ मोबाइल एप्प के लॉन्च की घोषणा की। नई डिजिटल गोल्ड श्रेणी में उद्यम करना।

इस मौके पर क्रिश्चियन बस्ती स्थित एल. गोपाल ज्वैलर्स प्रा. लि. के प्रमुख जगमोहन सोनी व युवा कारोबारी योगेश सोनी मौजूद थे। श्री सोनी ने बताया कि ‘एल. गोपाल ज्वैलर्स डिजिटल गोल्ड’ मोबाइल एप्प के माध्यम से ग्राहक डिजिटल गोल्ड के रूप में छोटे-छोटे अमाउंट घर बैठे सोने में निवेश कर सकते हैं। डिजिटल तरीके से 24 कैरेट यानी 99.99 फीसदी शुद्ध सोना डिजिटली सुरक्षित रखा जा सकता है, जब चाहे इसकी बिक्री की जा सकती है और फिजिकल फॉर्म में यानी बिस्किट, कॉइन या ज्वैलरी के रूप में डिलीवरी भी पाई जा सकती है।

श्री सोनी ने कहा कि भारतीयों का सोने के प्रति लगाव जगजाहिर है। मुश्किल वक्त में सोना वित्तीय सहारा बनकर उभरता है। इसलिए इसे गहनों के साथ-साथ निवेश के विकल्प के तौर पर भी देखा जाता है। आज के वक्त में फिजिकल गोल्ड के साथ-साथ डिजिटल गोल्ड भी पॉपुलर हो चुका है। जो लोग फिजिकल गोल्ड जैसे सोने के बिस्किट, ज्वैलरी या कॉइन में निवेश नहीं करना चाहते हैं या फिर इसके लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर सकते हैं, उनके लिए डिजिटल गोल्ड एक अच्छा विकल्प बनकर सामने आया है।

उन्होंने कहा कि डिजिटल फॉर्म में 1 रुपये में भी सोना खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है, आप घर बैठे-बैठे गोल्ड की खरीद-बिक्री कर सकते हैं। यह सुविधा आप ‘एल. गोपाल ज्वैलर्स डिजिटल गोल्ड’ मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर हासिल कर सकते हैं।

एल.गोपाल ज्वैलर्स डिजिटल गोल्ड के मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर सोने की खरीददारी के लिए तीन चरणों वाली एक सरल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। 1: एल.गोपाल ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ लॉगिन या पंजीकरण करें। ई-केवाईसी भर कर अपना खाता सेटअप पूरा करें। 2: खरीदने के लिए अपनी राशि रुपये में या सोना ग्राम में दर्ज करें। 3: अपनी भुगतान विधि चुनें। आपके पास चुनने के लिए कई भुगतान विकल्प होंगे जैसे बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड या वॉलेट आदि शामिल हैं। ध्यान रहे कि गोल्ड की कीमतें हर रोज बदलती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here