पूर्वोत्तर में पहली बार नॉर्थईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो का आयोजन
W7s news,,,गुवाहाटी 17 अप्रैल। पूर्वोत्तर में पहली बार इंटरनेशनल ट्रेड कॉरपोरेशन (आईटीसी) के तत्वावधान में नॉर्थईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। रामनवमी के मौके पर नॉर्थईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन मृणाल गिनेरीवाल, विक्रम मोदी व नमीश गिनेरीवाल ने किया। इस मौके पर मृणाल गिनेरीवाल ने कहा की आठगांव स्थिति श्री गौहाटी गौशाला के वृंदावन गार्डन प्रांगण में आगामी 18 से 20 मई के बीच इस नॉर्थईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर के इतिहास में पहली बार पानीपत के कई बड़े मैन्युफैक्चरर इस नॉर्थईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे। इस एक्सपो की विशेष बात यह है कि इसमें ब्लैंकेट, बेडशीट, क्विल्ट, बेड कवर, हैंडलूम गुड्स, होम फर्निशिंग आदि एक छत तले छोटे बड़े व्यापारियों के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें असम सहित पूर्वोत्तर के सभी छोटे बड़े व्यापारी अपने कारोबार को और अधिक गति देने के लिए हिस्सा ले सकते हैं। इस दौरान बी2बी मीट का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके जरिए असम सहित पूर्वोत्तर के छोटे बड़े व्यापारियों को सीधे पानीपत के मैन्युफैक्चर के साथ बातचीत व कारोबार करने का सुनहेरा मौका मिलेगा। इस एक्सपो के माध्यम से यहां के व्यापारियों को न केवल अपने व्यापार को बढ़ाने का मौका मिलेगा, बल्कि कई अनदेखे उत्पादो को भी जाचने परखने का मौका मिलेगा।
मोदी ने कहा की पानीपत की तीस से अधिक बड़े मैन्युफैक्चर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने आशा जताई कि इस नॉर्थईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो से असम सहित पूर्वोत्तर के सभी छोटे बड़े व्यापारियों को लाभ मिलेगा। श्री मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर में पहली बार आयोजित होने वाले इस एक्स्पों के लेकर व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment