फटाशिल आमबाड़ी में रिद्धि-सिद्धि इंटरप्राइजेज के एक्सपीरियेंस सेंटर का शुभारंभ - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 30 May 2024

फटाशिल आमबाड़ी में रिद्धि-सिद्धि इंटरप्राइजेज के एक्सपीरियेंस सेंटर का शुभारंभ


 

W7s news,,गुवाहाटी, 26 मई। महानगर के फटाशिल आमबाड़ी तिनाली स्थित आमबाड़ी हाई स्कूल के सामने आज रिद्धि-सिद्धि इंटरप्राइजेज की ओर से एक्सपीरियेंस सेंटर खोला गया। एक हजार वर्गफुट में फैले इस एक्सपीरियेंस सेंटर का उद्घाटन समजसेवी गिरधारीलाल झंवर व श्रीमती सीता देवी झंवर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान शोरूम के प्रमुख सुमित झंवर, लता झंवर, सुधीर झंवर सहित कई विशिष्ट लोग मौजूद थे।

इस मौके पर सुमित झंवर ने बताया कि पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से वे यूपीवीसी, अल्युमिनियम आदि के बी2बी के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। बदलते समय के साथ ग्राहकों की जरूरत व मांग को देखते हुए उन्होंने इस एक्सपीरियेंस सेंटर को खोला हैं।

उन्होंने बताया कि उनके यहां यूपीवीसी, अल्युमिनियम, ग्लास, वूडेन, डब्ल्यूपीसी डोर फ्रेम, डोर, एसीपी शीट्स, सिलोकॉन सहित सभी तरह के हार्डवेयर से जुड़ी वस्तुएं एक छत तले अलग अलग साइज, वेराइटी व रेंज में उपलब्ध हैं। वहीं होटल, बेकरी, रेस्टुरेंट, मिठाई दुकान, फास्ट फूड सेंटर आदि के लिए फूड पैकेजिंग कंटेनर, सभी तरह के एडहेसिव टेप हॉलसेल प्राइस में उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि रिद्धि-सिद्धि इंटरप्राइजेज असम में ही नहीं बल्कि पूर्वोत्तर राज्यों में अपने उत्पाद के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने आशा जताई कि इस एक्सपीरियेंस सेंटर के खुलने से वे अब असम सहित पूर्वोत्तर वासियों को पहले से बेहतर सेवाएं दे पाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here