प्रथम नॉर्थ ईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो का शानदार समापन - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 22 May 2024

प्रथम नॉर्थ ईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो का शानदार समापन


 

प्रदर्शनी की सभी व्यापारियों ने की सराहना


W7s news,,गुवाहाटी, 20 मई। इंटरनेशनल ट्रेड कॉर्पोरेशन (आईटीसी) की ओर से पहली बार नॉर्थ ईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो 2024 का आज शानदार समापन हुआ। आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला के वृंदावन गार्डन प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय एक्सपो में पानीपत से पहली बार हिस्सा लेने पहुंचे सभी व्यापारियों ने सराहना करते हुए आने वाले वर्षों में भी इसे भव्य रूप से आयोजित करने की मांग की। वहीं एक्सपो के आयोजक आईटीसी की ओर से मृणाल गिनेरीवाल व विक्रम मोदी ने पानीपत से आए सभी एक्जिबिटरों को प्रशंसापत्र व रामलल्ला की मूर्ति भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

एक्सपो के अंतिम दिन आज आयोजन स्थल पर स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके बाद पानीपत से आए मील मालिकों ने अपने पास मौजूद ब्लैंकेट, बेडशीट, क्विल्ट, बेड कवर, हैंडलूम गुड्स, होम फर्निशिंग आदि के सैंपल आइटम सस्ते दरों पर ग्राहकों को उपलब्ध करा दिया। इसके चलते ग्राहकों में खरीददारी की होड़ सी मच गई।

आयोजक मृणाल गिनेरीवाल व विक्रम मोदी ने बताया कि पूर्वोत्तर के इतिहास में पहली बार पानीपत के कई बड़े मैन्युफैक्चर्र इस नॉर्थ ईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो में हिस्सा लेने पहुंचे, जो असम ही नहीं पूर्वोत्तर के लिए एक बड़ी उपलब्धी है। इससे यहां के छोटे व्यापारियों को कारोबार करने का सीधा मौका मिला। केवल पानीपत के ही नहीं बल्कि स्थानीय छोटे-बड़े व्यापारियों ने भी इस एक्सपो की मुक्तकंठ से सराहना की।

आयोजकों ने कहा कि पहली बार आयोजित नॉर्थ ईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो में व्यापारियों व लोगों के मिले सकारात्मक प्रतिक्रिया से उनका काफी हौसला अफजाही हुआ है। ऐसे में आने वाले वर्षों में भी इस एक्सपो को जारी रखते हुए और बड़े रूप से आयोजित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here