छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका का गृहराज्य में भव्य स्वागत - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 13 August 2024

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका का गृहराज्य में भव्य स्वागत

 



लायंस ग्रेटर व राजस्थान फाउंडेशन द्वारा नागरिक अभिनंदन


W7s news,,,गुवाहाटी, 11 अगस्त। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में रमेन डेका द्वारा पदभार संभालने के पश्चात पहली बार अपने गृह राज्य असम पहुंचने पर उनका भव्य सम्मान किया जा रहा हैं। इसी क्रम में लायंस क्बल ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर व राजस्थान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में छत्रीबाड़ी स्थित परशुराम सेवा सदन में रविवार की शाम राज्यपाल रमेन डेका का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक एवम अन्य संस्थाओं से आए पदाधिकारी ने राज्यपाल डेका का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इससे पूर्व अभिनंदन समारोह का उद्घाटन राज्यपाल डेका ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

अपनों के बीच सम्मान पाकर राज्यपाल डेका ने कहां की यह असमवासियो के प्यार का ही नतीजा है कि आज मुझे बतौर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने सभी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें आज इतना प्यार दिया। में भले ही राज्यपाल के पद पर आसीन हुं लेकिन में हमेशा आप सभी के लिए उपल्ब्ध हूं। लायंस ग्रेटर के 

निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद हरलालका ने बताया कि इस मौके पर गुवाहाटी के मेयर मृगेन सरनिया, एनआरएल के चैयरमैन विजय गुप्ता, लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉ. एस.एस. हरलालका, लायंस ग्रेटर की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश पारीक, सचिव दिनेश शर्मा, सलाहकार चंद्रप्रकाश शर्मा ने भी सभा में अपने विचार रखे।

कार्यक्रम संयोजिका नीरू काबरा ने बताया कि नागरिक अभिनंदन समारोह में राज्यपाल का सम्मान करने के लिए महानगर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि पहुंचे। 60 से अधिक संस्थाओं से आए प्रतिनिधियों ने राजयपाल श्री डेका तथा प्रथम महिला रानी डेका काकोती का फुलम गामोछा, झापी, प्रतिक चिह्न, मोमेंटो इत्यादि भेट कर अभिनंदन किया। विजय शर्मा ने बताया कि इस मौके पर भाजपा के राज्य कोषाध्यक्ष राज कुमार शर्मा, विभिन्न वार्ड के पार्षद, लायंस जिले के पदाधिकारी मौजूद थे। नागरिक अभिनंदन समारोह को सफल बनाने में  लायंस ग्रेटर के सचिव रवि हरलालका, कोषाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल के अलावा दोनों संस्थाओं के सभी सदस्यो ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्राम का संचालन डॉ. कविता गागर व नीरू काबरा ने किया। लायंस ग्रेटर के निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद हरलालक ने सभी संस्थाओं के प्रति तहे दिल से आभार व्यक्त किया जिन्होंने नागरिक अभिनंदन समारोह में उपस्थित हो कर आयोजन को सफल बनाया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here