फैंसी बाजार में जैन शिकंजी रेस्टूरेंट का शुभारंभ - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday 10 August 2024

फैंसी बाजार में जैन शिकंजी रेस्टूरेंट का शुभारंभ


 

W7s news,,,गुवाहाटी 9 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मोदीनगर के प्रमुख ब्रांड जैन शिकंजी ने फैंसी बाजार के चायगली में अपने पूर्वोत्तर के पहले आउटलेट सह रेस्टुरेंट का आज विधिवत शुभारंभ किया। इस रेस्टुरेंट  का उद्घाटन प्रगति जैन, हर्षा जैन, सुनीता जैन व मनीषा जैन ने सामूहिक रूप से किया। इस मौके पर गुवाहाटी जैन शिकंजी के फ्रेंचाइजी अजीत जैन, पारस जैन व अजीत कुमार जैन के अलावा जैन शिकंजी ब्रांड के प्रमुख सुगंध जैन व जाने-माने  आभूषण कारोबारी अनिल जैन  सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर स्थानीय फ्रेंचाइजी प्रमुख पारस जैन ने बताया कि करीब 5000 वर्ग फुट में फैले जी+2 के इस रेस्टूरेंट में एक समय पर करीब 125 लोग बैठकर साउथ इंडियन, नॉर्थ इंडियन, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल के अलावा गरमा गरम पकोड़े आदि लजीज व्यंजनों का आनंद कई तरह की मसालेदार शिकंजी के साथ ले सकते हैं। अजीत जैन ने बताया कि जल्दी स्विग्गी, जोमैटो के माध्यम से ऑनलाइन सेवा भी शुरू की जाएगी। इस मौके पर जैन शिकंजी ब्रांड के प्रमुख सुगंध जैन ने बताया कि देशभर में हमारे देश भर में हमारा यह 16वा आउटलेट है। शिकंजी सेहत के लिए काफी गुणकारी है और यह शरीर में औषधि के रूप में कार्य करती है। हमारे यहां शिकंजी में जीरा, अजवाइन काली मिर्च, नोसधी से तैयार की जाती है। ऐसे में जो स्वाद उत्तर प्रदेश व राजस्थान की शिकंजी में मिलता हैं वही स्वाद हमारे इस जैन शिकंजी रेस्टुरेंट में उपलब्ध है, जो यहां के लोगों को खूब पसंद आएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here